गुना में मरीज ने नर्स को मारी रॉड: मानसिक रोगी को जनरल वार्ड में कर दिया भर्ती; नर्सों ने काम बंद किया

[ad_1]

गुना13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
घटना के विरोध में नर्सों ने काम बंद कर दिया। - Dainik Bhaskar

घटना के विरोध में नर्सों ने काम बंद कर दिया।

जिला अस्पताल में एक नर्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जनरल वार्ड में भर्ती एक मरीज ने सफाई करने वाले वाइपर से नर्स पर हमला कर दिया। मारपीट में उसे कई जगह चोटें आईं। घटना के विरोध में गुस्साई नर्सों ने काम बंद कर दिया। लगभग दो घंटों तक अस्पताल में काम बंद रहा। मौके पर पहुंचे तहसीलदार और CMHO की समझाइश के बाद नर्स वापस काम पर लौटीं।

दरअसल, मामला अस्पताल के ऑर्थो वार्ड का है। देर रात नर्स ज्योति राजपूत वार्ड में भर्ती एक मरीज को इंजेक्शन लगाने गयी थी। वहां छोटेलाल नाम का एक मरीज भी भर्ती था। इंजेक्शन लगाने के बाद जैसे ही नर्स वापस लौटने लगी, उसी दौरान छोटेलाल ने उस पर हमला कर दिया। उसने सफाई करने वाले वाइपर से नर्स पर हमला कर दिया। बाकी लोगों ने बमुश्किल उसे काबू किया। हमले में नर्स के सिर और हाथ पैरों में चोटें आईं। उसे भी अपना इलाज कराना पड़ा।

हमले से गुस्साई नर्सों ने शनिवार सुबह काम बंद कर दिया। सभी नर्स अस्पताल परिसर में इकट्ठी हो गईं। सूचना मिलने पर CMHO राजकुमार ऋषीश्वर और तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा भी मौके पर पहुंच गयम उन्होंने नर्सों को समझाइश देकर काम पर लौटने की अपील की। इस दौरान नर्सों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। उन्होंने एक ज्ञापन भी सिविल सर्जन को सौंपा। इसमे उन्होंने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। नर्सों के साथ आये दिन ऐसी घटनाएं होती हैं।इसलिए उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए। उन्होंने अपना तीन सूत्रीय ज्ञापन अस्पताल प्रबंधन को सौंपा। प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद वे काम पर लौटीं। बताया जाता है कि जिस मरीज ने हमला किया, वह मानसिक रूप से बीमार है। वह कई बार ऐसा कर चुका है। इसके बावजूद भी उसे जनरल वार्ड में रखा गया, जिससे हादसा हुआ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button