परिषद में उठेगा भोपाल में बल्क कनेक्शन का मामला: बल्क कनेक्शन को लेकर पहुंच रही शिकायतें, लोग बोले- परेशानी हो रही

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- MLA Gaur Spoke To The Councilors The Issue Raised In The Council Meeting; There Is Compulsion On The Connection Of Narmada Line
भोपाल9 घंटे पहले
भोपाल में नर्मदा लाइन के बल्क कनेक्शन देने का मामला परिषद की मीटिंग में उठेगा। अभी नर्मदा लाइन से बल्क कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस कारण लोग परेशान हैं। इसे लेकर विधायकों के पास भी शिकायतें पहुंच रही हैं।
भोपाल नगर निगम में काबिज हुए BJP को दो महीने बीत चुके हैं। चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था कि बल्क कनेक्शन की बाध्यता को खत्म किया जाएगा। फिलहाल इस पर निगम कोई फैसला नहीं कर सकता है, लेकिन इसे लेकर लोगों की शिकायतें आ रही हैं। विधायक कृष्णा गौर तक भी शिकायतें पहुंची हैं। खासकर होशंगाबाद रोड की कॉलोनियों में बल्क कनेक्शन की बाध्यता होने से लोग कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं। लोगों की मांग है कि उन्हें सिंगल यानी व्यक्तिगत कनेक्शन दिए जाए। इससे बेवजह का बोझ नहीं पड़ेगा।

नर्मदा लाइन से बल्क कनेक्शन की बाध्यता को खत्म करने की उठ रही मांग।
परिषद में उठेगा मुद्दा
बताया जा रहा है कि बल्क कनेक्शन का मुद्दा परिषद की मीटिंग में उठाने के लिए पार्षदों से कहा है। परिषद में निर्णय लेने के बाद बाध्यता खत्म हो जाएगी। इसलिए पार्षद परिषद की मीटिंग में प्रस्ताव लाएंगे। जिस पर निर्णय होगा।
भोपाल में 2.30 लाख से ज्यादा कनेक्शन
भोपाल में दो लाख 30 हजार से ज्यादा नल कनेक्शन है। इसके जरिए नगर निगम घर-घर तक सुबह और शाम पानी पहुंचाता है। इनमें बल्क कनेक्शन भी शामिल हैं। बल्क कनेक्शन की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए वे बल्क की जगह व्यक्तिगत यानी सिंगल कनेक्शन की मांग उठा रहे हैं। बहुत सारे उपभोक्ताओं को मिलाकर निगम बल्क कनेक्शन दे रहा है। इसमें कई व्यवहारिक दिक्कतें भी लोगों के सामने आ रही हैं। इसलिए वे चाहते हैं कि व्यक्तिगत कनेक्शन मिलें। इससे लोग अपने हिसाब से कनेक्शन ले लेंगे और उन्हें ज्यादा कीमत भी नहीं चुकाना पड़ेगी।
Source link