अस्पताल में भर्ती नवविवाहिता ने बनाए डांस वीडियो: छतरपुर में कहा-अस्पताल का व्यू अच्छा था, सोचा रील्स बना लूं; इंस्टा पर किए शेयर

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)5 घंटे पहलेलेखक: राजेश चौरसिया
छतरपुर के जिला अस्पताल में फिल्मी गानों पर रील बनाने वाली नवविवाहिता को दैनिक भास्कर ने खोज लिया। वह अपनी बीमार मां का इलाज कराने जिला अस्पताल आई आई थी, मां की सेवा करते करते खुद भी बीमार हो गई। जिसके बाद उसे भी भर्ती कर लिया। थोड़ी ठीक हुई तो अस्पताल में ही फिल्मी गानों पर डांस कर सोशल मीडिया के लिए रील्स बना डाले।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला के हाथ में इंजेक्शन की नीडिल लगी हुई है, फिर भी वह डांस कर रही है। जानकारी के मुताबिक, चांदनी नाम की यह महिला 4 सितंबर को वायरल फीवर के कारण जिला अस्पताल में महिला वार्ड में भर्ती हुई थी। यहां उसका इलाज किया जा रहा था। जैसे ही उसे कुछ राहत मिली उसने आनंद के पलों को शेयर करने के लिए अस्पताल के अंदर ही वीडियो शूट किए और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए।
मां की देखभाल करते हुए हो गई बीमार
अस्पताल में डांस करने वाली चांदनी अहिरवार (वर्मा) ने कहा कि पिछले शनिवार-रविवार को मेरी मां बीमार हो गई थी। वह जिला अस्पताल में भर्ती थी, मैं मां की देखभाल करते हुए बीमार हो गई और वहीं भर्ती हो गई। जैसे ही मेरे स्वास्थ्य में सुधार हुआ तो मेरा मन वीडियो (रील) बनाने का हुआ। मैंने वहां वीडियो शूट किया और अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया।
शौक के चलते बनाया वीडियो
चांदनी ने बताया कि मुझे रील बनाने का शौक है। मैं गांव में रहते हुए वीडियो बनाती थी, इसलिए मैंने सोचा कि अस्पताल का व्यू अच्छा है। रील बना लूं, तो मैंने एक-दो वीडियो शूट किए। इन वीडियो की वजह से इतना बवाल मच गया कि मुझे लोग रातों-रात पहचानने लगे।
मऊसहानियां गांव की रहने वाली है चांदनी
चांदनी बताती है कि वह छतरपुर जिले से 17 किलोमीटर दूर के गांव मऊसहानियां में रहती है और गरीब परिवार से है। उसकी शादी 8 साल पहले ही पास के गांव बट्ट-सडेरी में हुई थी। उसके पति दिल्ली में काम करते हैं और वह अपने मायके में रहकर सिलाई और ब्यूटी पार्लर की दुकान चलाती है। उसके 2 बच्चे हैं, बेटा 7 साल का और बेटी 4 साल की है।
फेमस होने और पैसे कमाने का शौक
चांदनी की माने तो उसे फेमस होने और पैसे कमाने का शौक है। उसने बताया कि उसको यह शौक तब लगा, जब उसे पता चला कि लोग इस तरह से लाखों रुपए कमाते हैं। चांदनी ने बताया कि मैंने हाल ही में वीडियो बनाना शुरू किया है, मेरा मकसद भी पैसे कमाना है।
Source link