गुना में दिवाली पर पकड़ाए जुआरी: 30 से ज्यादा जुआरियों को 50 हजार के साथ पकड़ा; यहां-यहां हुई कार्रवाई

[ad_1]
गुना16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।
दीपावली के अवसर पर जिले में जमकर जुआ खेला गया। जितने मुस्तैद जुआरी रहे, उससे कई ज्यादा सक्रिय पुलिस रही। पुलिस ने भी ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 30 से ज्यादा जुआरियों को पकड़ लिया। इस दौरान उनसे लगभग 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। जिले के कई थानों में पुलिस ने दीवाली के दिन कार्रवाई की है। आरोन में हुई कार्रवाई में दो सगे भाई भी जुआ खेलते पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
आरोन में दो जगह से 30 हजार के साथ पकड़ाए जुआरी
सबसे बड़ी कार्रवाई जिले के आरोन इलाके में हुई। यहां दो अलग-अलग जगह कार्रवाई कर जुआरी पकड़ी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाजार में बबूल के पेड के नीचे बादाम सिंह के खेत में कुछ लोग लाईट लगाकर रोशनी में हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो एक पेड के नीचे झुंड के रुप मे बैठे दिखाई दिए। पुलिस पैदल-पैदल बबूल के पेड़ तरफ पहुंचे तो कुछ लोग जुआ खेलते हुए दिखे। पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। पुलिस ने दीपक साहू (25) से 6100, जसमन बंजारा (36) से 5050, हेमराज बंजारा (45) से 4100, बलराम बंजारा (22) से 2130 और रघुवीर बंजारा (40) से 8250 रुपए जप्त किए। इसी तरह पुलिस को सूचना मिली कि बरखेड़ा हाट में जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो वहां 5 लोग पकड़े। इनके कब्जे से पुलिस ने 4900 रुपए जप्त किए हैं।
राघोगढ़ में पटरी किनारे खेल रहे थे जुआ
जिले के राघोगढ़ इलाके में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे पटरी के पास ग्राम बहादुर गढ स्ट्रीट लाईट के उजाले में कुछ व्यक्ति ताश पत्तों से हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस टीम ने रेलवे पटरी के पास पहुंचकर दूर से छिपकर देखा और फोर्स को दिखाया तो कुछ व्यक्ति रेलवे पटरी के पास स्ट्रीट लाईट के उजाले में तास पत्तों से रुपए पैसों का हार-जीत का दवा लगाकर जुआ खेलते दिखे। पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। उन्होंने अपने नाम भीमसिंह राजपूत(37), नीलम राजपूत(24), संजय राजपूत(24), जितेंद्र राजपूत(32) और ईश्वर राजपूत(26) बताया। इनमें दो सगे भाई भी पुलिस की पकड़ में आए हैं। जिनके कब्जे से पुलिस ने 4310 रुपए बरामद किए।
आवन में 5 लोग पकड़ाए
राघोगढ़ इलाके में ही पुलिस ने सूचना के बाद आवन गांव में छापा मारा। यहां भी 5 लोग पुलिस की गिरफ्त में आए। उनके कब्जे से पोलोके ने 3570 रुपए जप्त किए हैं। इसी तरह रामनगर गांव में पंचायत भवन के पास हार-जीत का दांव लगाते हुए जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यहां 6 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े। इनके कब्जे से पुलिस ने 3670 रुपए बरामद किए। दिवाली की रात पुलिस ने जिले में लगभग 8 जगह छापा मारकर 30 से ज्यादा जुआरियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से लगभग 50 हजार रुपए जप्त हुए हैं।
Source link