गुना में तीन नाबालिग बहनें गड्ढे में डूबीं, मौत: घर से खेत पर जाने के लिए निकलीं थीं; ठेकेदार ने मुरम निकालने खोदा था गड्ढा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Guna
  • Had Left Home To Go To The Farm; The Contractor Had Dug The Pit To Extract The Murram

गुना3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दो सगी बहनों और एक भाई की बेटी की डूबने से मौत हुई है। - Dainik Bhaskar

दो सगी बहनों और एक भाई की बेटी की डूबने से मौत हुई है।

जिले के मृगवास इलाके में तीन नाबालिग बहनों की डूबने से मौत हो गयी। रोड के लिए मुरम उठाने गड्ढा खोदा गया था। इसी में तीनों डूब गयीं। तीनों अपने खेत पर जाने के लिए निकली थीं। तीनों का पता तब चला जब घरवाले उन्हें ढूंढने निकले। तीनों के शव गड्ढे में उतराते हुए दिखे। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। सोमवार सुबह कुम्भराज में तीनों के शव का PM किया गया।

पुलिस के मुताबिक मृगवास इलाके के कड़िया गांव की सुहाना मीना(9) पुत्री सागर, प्रज्ञा मीना(7) पुत्री सागर और रितु मीना(5) पुत्री राकेश मीना दोपहर में अपने खेत पर जाने के लिए निकली थीं। वहीं पर गांव में सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा मुरम उठाने के लिए एक गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बारिश की वजह से पानी भर गया था। बताया जाता है यह तीनों बच्चियां उसी में डूब गई। देर शाम बच्चियों का पता तब चला जब बच्चियों की डेड बॉडी पानी के उतराती दिखीं। तीनों बच्चियां एक ही परिवार की हैं जिसमें दो बच्चियां सागर की एवं एक बच्ची उसके भाई राकेश की है। थाना प्रभारी राजेन्द्र चौह ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है। सोमवार सुबह PM के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। एक साथ तीन बहनों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

(यह खबर अपडेट की जा रही है)

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button