गुना में कांग्रेस ने किया बापू को याद: बोले- सरकार आयी तो छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तरह लागू करेंगे पुरानी पेंशन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Guna
- Said If The Government Comes, Then The Old Pension Will Be Implemented Like Chhattisgarh And Rajasthan
गुना7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बापू पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दुनियाभर में भारत का सिर फक्र से ऊंचा करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस ने उनका स्मरण किया। कांग्रेस नेता और कर्मचारियों ने शास्त्री व बापू पार्क सौंपकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय, मानसिंह परसौदा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नुरुल हसन नूर के नेतृत्व में कांग्रेसजन रविवार को बापू पार्क में एकत्रित हुए। यहां आजादी के पुरोधा महात्मा गांधी का स्मरण किया गया, राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान का उल्लेख किया गया और पुष्प अर्पित किए गए।
इस मौके पर बापू पार्क परिसर में आंदोलन कर रहे संयुक्त अधिकारी-कर्मचारी मोर्चा को समर्थन देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस हमेशा की तरह कर्मचारी के हित में काम करती रहेगी। जिस तरह छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकारों ने अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाया है, ठीक उसी तरह मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से अनुरोध किया जाएगा कि वह कर्मचारियों के मुद्दों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करें। कांग्रेसजन कर्मचारियों द्वारा दो घंटे तक किए गए उपवास में भी शामिल हुए। जिला अध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चेतावनी दी कि अगर सरकार चलाने वाले कर्मचारियों का ध्यान नहीं रखा गया तो सरकार पलटने में भी देरी नहीं लगेगी। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source link




