गुना में एम्बुलेंस ही हुई हादसे का शिकार: घायलों को लेने गयी थी एम्बुलेंस; उसी को ट्रक ने मार दी टक्कर

[ad_1]

गुनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक फोटो।

जिले के धरनावदा इलाके में घायलों को लेने गयी एम्बुलेंस का ही एक्सीडेंट हो गया। इसमे एम्बुलेंस ड्राइवर घायल हो गया। वह स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के साथ घायलों को लेने गया था। स्टाफ घायलों को देख रहा रहा और ड्राइवर गाड़ी में बैठा था, तभी एक ट्रक ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक भी पलट गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजगढ़ जिले के लोधीपुरा में रहने वाले विक्रम लववंशी(26) ने बताया कि वह 108 एम्बुलेंस चलाता है। सुबह करीब 7.28 बजे उसकी 108 एंबुलेंस पर गादेर घाट खङेश्वरी मंदिर पर एक्सीङेंट संबंधी इंवेट प्राप्त हुआ। इसकी ईंवेंट आईडी नंबर 202800 थी। इवेंट मिलने पर विक्रम और अंकित मेहर गादेर घाट खङेश्वरी मंदिर के पास घायलों को लेने के लिये एंबुलेंस क्रमांक सीजी 04-एनयू-4308 को लेकर पहुँचे। उन्होंने अपनी 108 एंबुलेंस को सड़क के किनारे साइड से खड़ी कर दी।

अंकित मेहर घायलों को देखने नीचे उतरे तथा विक्रम 108 एंबुलेस में ही बैठा था। करीब 7:50 बजे गुना तरफ से आ रही आयशर क्रमांक एमपी13 जीबी 0629 का चालक अपनी गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाते हुये लाया और पीछे से एंबुलेस में टक्कर मार दी। ड्राइवर साइड ही ट्रक ने टक्कर मारी। टक्कर में विक्रम को कई जगह चोटें आईं। ईएमटी अंकित मेहर घायलों को देख रहे थे। गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आयी। हादसे में एम्बुलेंस पीछे व ड्राइवर साइड से क्षतिग्रस्त हो गयी है। टक्कर मारने के बाद ट्रक भी पलट गया। उसका ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गया। इसी दौरान डायल 100 भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button