गुना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया: बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वे किया; बोले- कोशिश रहेगी एक भी पीड़ित न छूटे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Guna
  • Surveyed The Flood Affected Areas; Said Efforts Will Be Made Not To Leave A Single Victim

गुना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले दिनों गुना जिले में हुयी अतिवर्षा के कारण हुयी जनहानि, पशुहानि से प्रभवित हुए लोगों से मिलने रसीद कालोनी केन्‍द्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया पहुंचे। उन्‍होंने पीड़ित परिवारों को हर प्रकार की सहायता एवं मुआवजा राशि दिये जाने का आश्‍वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में जल्‍द से जल्‍द पीड़ित परिवारों को हर प्रकार की सहायता उपलब्‍ध कराने में कोई कोर कसर नही छोडी जायेगी। उन्‍होंने कहा कि भिण्‍ड, मुरैना, श्‍योपुर, शिवपुरी एवं गुना का एरियल सर्वे भी किया। यह प्रयास रहेंगे की एक भी पीड़ित राहत से न छूट पाये।

उन्‍होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में 300 घरों में नुकसान हुआ हैं। हमनें राहत कार्य के लिए 4 भागों में नीति बनायी है। प्रथम चरण में जल्‍द से जल्‍द पीड़ित परिवारों को खाद्यान्‍न सामग्री पहुंचायी जाये। दूसरे चरण में फसल, खलिहान में जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे कर राजस्‍व मंत्रालय को भेजा जाएगा। जो मुआवजा राशि प्राप्‍त हो उसे तहसीलदार, पटवारी के माध्‍यम से वितरित करायी जाये। लाभांवित पीड़ितों की सार्वजनिक सूची ग्राम की चौपाल पर चस्‍पा की जाएगी। ताकि वितरण राशि कार्य में पारदर्शिता बनी रहे।

तीसरे चरण में अद्योसरंचना जैसे बिजली, पानी, सड़क, आदि के मरम्‍मत कार्य किये जाएं। साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन के माध्‍यम से स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन किया जाये। चौथे चरण में भविष्‍य में इसकी पुर्नरावृत्ति न हो इसके लिए प्रभावी कदम उठाये जाएं। ऐसे ग्रामों में प्रशासन के माध्‍यम से चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सहमति पर विस्‍थापन संबंधी कार्य किये जाएं।

केंद्रीय मंत्री गुना स्थित रसीद कालोनी पहुंचे जहां बाढ़ पीडि़तोंसे मिले और उन्‍हें आश्‍वासन दिया कि जो भी नुकसान बाढ़, अतिवर्षा से हुआ है उसकी पूरी-पूरी भरपाई नियमानुसार की जाएगी। केंद्रीय सिंधिया ने यह भी निर्देश दिए-

-पूरे शहर की ऐसी कॉलोनियों जिनमें अतिवर्षा की स्थिति में बाढ़ जैसी स्थितियां निर्मित होती है, की ऐसी कार्य योजनाएं तैयार करना जिससे कि वह आगामी वर्षों में बाढ़ से प्रभावित न हों।

-नालों के गहरीकरण, चौड़ीकरण इत्यादि की योजना बनाकर आगामी 11 माह में कार्य पूर्ण करने हेतु सीएमओ गुना को निर्देशित किया गया।

-बाढ़ प्रभावितों के आवासों पर लगातार 10 दिन तक उनकी हर संभव सहायता हेतु भ्रमण एवं संपर्क करना।

-जिले के सभी 102 प्रभावित ग्रामों तथा नगर के 300-400 प्रभावित घरों तक स्वास्थ्य संबंधी जाँच एवं उपचार गतिविधियों, दवाओं के वितरण/छिडकाव इत्यादि की कार्यवाही सुनिश्चित करना। ये समस्त कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button