गुना के आरोन में दिव्यांगों के लिए शिविर कल: स्वास्थ्य परीक्षण होगा; विभिन्न योजनाओं का मिलेगा लाभ; पढ़िए पूरी जानकारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Guna
- There Will Be A Health Test; Benefits Of Various Schemes Will Be Available; Read Full Details
गुना21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सामाजिक न्याय कल्याण विभाग द्वारा जिले में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले के आरोन में यह शिविर 28 अक्टूबर शुक्रवार को लगाया जाएगा। सुबह 10 बजे से शिविर शुरू होगा। इसमे उनके स्वास्थ्य परीक्षण सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
संयुक्त कलेक्टर और उप-संचालक सामजिक न्याय सोनम जैन ने बताया कि शिविर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा। परीक्षण उपरांत पात्र दिव्यांगजनों को मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इस दौरान उन्हें कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण के लिये चिन्हित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहेंगे, जो संपूर्ण शिविर का समन्वय करेंगे।
नोडल अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होगी कि शिविर के दौरान प्रत्येक दिव्यांगजन का निर्धारित प्रपत्र पर डाटा संकलित किया जाए। उनकी रूचि के अनुसार रोजगार, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए जानकारी एकत्रित की जाये एवं आवश्यकता अनुसार जागरूकता शिविर भी आयोजित किये जायें। शिविर के दौरान स्वरोजगार विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा, जिसमें उनकी व्यक्तिगत जानकारी संकलित की जाकर उन्हें रोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु नियोजित किया जायेगा। इसके लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि शिविर में समस्त ग्राम पंचायतों में निवासरत दिव्यांगजनों की उपस्थिति हेतु पर्याप्त प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
Source link