गुड्डा गुर्जर की जंगल में तलाश: बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मगरदा में तेज की सर्चिंग

[ad_1]
श्योपुर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को जिले की मगरदा थाना पुलिस जंगल में उतर गई। दोपहर से शाम 5:30 बजे तक पुलिस को जंगल में एक भी बदमाश नहीं मिला।
पिछले कई महीनों से चंबल ग्वालियर संभाग के जंगल और बीहड़ों में बदमाश गुड्डा गुर्जर की गैंग सक्रिय है। बदमाश गुड्डा गुर्जर पर पुलिस द्वारा 65 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है। बुड्ढा गुर्जर का मूवमेंट सबसे ज्यादा मुरैना जिले के पहाड़ गढ़ थाना इलाके और श्योपुर जिले के विजयपुर, गसवानी व मगरदा पुलिस थानों की सीमा से सटे हुए जंगल में बना रहता है। इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पिछले दिनों पहाड़ गढ़ थाना इलाके में आयोजित हुई बॉर्डर मीटिंग में चंबल एडीजी राजेश चावला भी 15 दिन के भीतर इस गैंग के खात्मा के निर्देश मुरैना और श्योपुर जिले के एसपी को दे चुके हैं।
इसे लेकर मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और ग्वालियर जिलों के 12 से ज्यादा थानों की पुलिस गुड्डा गुर्जर गैंग की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा मंगलवार को की गई जंगल सर्चिंग भी कहीं न कहीं डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग की मूवमेंट को लेकर की गई है। इस बारे में एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि, जंगल सर्चिंग पुलिस की रूटीन प्रक्रिया है, इससे पुलिस जंगल में निवासरत पशुपालकों के संपर्क में बनी रहती है और बदमाशों की हर एक गतिविधि की भी जानकारी भी पुलिस को समय पर मिल जाती है।

Source link