बड़वाह को जिला बनाने की मांग: सेस ग्रुप के सदस्यों ने सांसद पाटिल को ज्ञापन दिया, कार्यक्रमों में भी शामिल हुए

[ad_1]
बड़वाहएक घंटा पहले
खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सोमवार को बड़वाह पहुंचे। शहर के सेस ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने सांसद पाटिल के सामने बड़वाह को जिला बनाने की मांग रखी। सदस्यों ने कहा कि बड़वाह नगर की अधोसंरचना को देखते हुए बड़वाह में जिला बनने की पूर्ण क्षमता रखता है। बड़वाह अथवा ओंकारेश्वर नाम देकर सनावद, ओंकारेश्वर, महेश्वर, धामनोद को जोड़ते हुए बड़वाह को ज़िला बनाया जाए तो अति उत्तम होगा। इसके साथ ही रेलवे की सुस्त रफ्तार की तरफ भी ध्यान आकर्षित किया जाए। बड़वाह नगर को बड़ी रेल लाइन की सौगात तो मिली लेकिन काम पूर्ण न होने से सड़क मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक हो रहा है। ऐसे में शीघ्रता से रेल्वे की बड़ी लाईन के कार्य को पूर्ण करने की आवश्यकता है। रेल्वे का मात्र सनावद से महू तक का 50 कि.मी. तक का ही रेल मार्ग शीघ्र बनाने की आवश्यकता बताते हुए मांग जल्दी पूरी करने की अपेक्षा की गई।
वहीं इन्दौर से इच्छापुर तक रोड नवीनीकरण किया जा रहा है उसमें यातायात और दुर्घटनाओं की अधिकता को देखते हुए काटकूट फाटा बड़वाह से मोरटक्का पुल तक का रोड प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले बनाए जाने की कार्यवाही की जाने की मांग की है।
जायसवाल समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए
यहां वे सरस्वती शिशु मंदिर में जायसवाल समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उत्तरप्रदेश स्वतंत्र प्रभार, स्टाम्प, न्यायालय शुल्क और पंजीयन विभाग, राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल से मिले और शाल श्रीफल से उनका स्वागत किया। सांसद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी, योगीजी, और शिवराज जी के राज में अच्छे काम होते हैं। जिनकी अच्छी इच्छा शक्ति होती है उनके लिए कोई काम कठिन नहीं होता। इस मौके पर यशवंत जाधव को कृषि उपज मंडी बड़वाह, ऐश्वर्य उमड़ेकर को शासकीय महाविद्यालय बड़वाह में युवा सेल समिति और अशोक तिवारी को सिविल अस्पताल बड़वाह के लिए सांसद प्रतिनिधि बनाया है।




इस मौके पर पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता,उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, सुरेंद्र पंड्या, सांसद समन्वयक जितेंद्र सुराणा, सांसद प्रतिनिधि महेश गुर्जर, जिला महामंत्री महिम ठाकुर, नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग, पार्षद गणेश पटेल, विजय महाजन, विजय सोनी, साबिर खान, भाजपा कार्यकर्ता अनौकचंद मंडलोई, सरपंच राजकुमार वर्मा, महेश गुर्जर भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
सांसद ने किए जयंती माता के दर्शन
नवरात्रि पर्व पर उन्होंने मां जयंती के दर्शन पूजन कर देश प्रदेश और क्षेत्र वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की और कार्यकर्ताओं से मिले। यहां जिला पटवारी संघ ने सांसद का पुष्पहारों से स्वागत किया। इसके बाद बड़वाह में माता शीतला मां के दर्शन किए।
Source link