गिरफ्तार: देर रात दो लोगों को चाकू मारकर मोबाइल फोन और नगदी लूटने वाले चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Four Miscreants Arrested For Robbing Mobile Phones And Cash By Stabbing Two People Late In The Night

भोपाल33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पुलिस ने लूट में प्रयुक्त चाकू और पल्सर बाइक भी बरामद की

चूनाभट्टी इलाके में शनिवार रात चार बदमाशों ने बाइक सवार तीन युवकों को रोककर चाकू से हमला कर दिया। बदमाश दो युवकों के मोबाइल और साढ़े तीन हजार रुपए लूटकर ले गए। पुलिस ने हमलाकर लूट करने का का मामला दर्ज कर रविवार की शाम चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त चाकू और पल्सर बाइक भी बरामद की है।

चूनाभट्टी थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ठाकुर के मुताबिक अरेरा हिल्स स्थित ओम नगर क्रमांक-02 निवासी नेतराम अहिरवार आदिमजाति कल्याण के जल सेवा केंद्र में जल वाहक सेवक के पद पर है। इन दिनों अवकाश होने से वह साथी राहुल और केशव के साथ पुताई का काम भी कर रहा है। शनिवार रात नेतराम और केशव चूनाभट्टी आए थे। यहां उन्हें कपिल नाम का एक व्यक्ति मिला, जिसका कहना था कि वह दीपावली के बाद पुताई कराएगा। नेतराम ने राहुल अहिरवार को भी बुला लिया था। तीनों एक बाइक से घर लौट रहे थे। रात करीब 12.30 बजे तीन बदमाशों ने पीछा करके उनकी बाइक रोक ली। तभी कपिल भी वहां पहुंच गया था। बदमाशों ने नेतराम की गर्दन पर चाकू रख दिया, जिससे उसकी गर्दन पर घाव हो गया। पकड़े गए आरोपियों में दुर्गानगर, चूनाभट्टी निवासी कपिल रैकवार, रफीक खान, उमेश मेहरा और दीपक माली को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button