गिरफ्तार: ट्रेन में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, पूछताछ में बदमाश अरबाज खान और हसीन खान ने चोरी करना स्वीकार कर लिया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Two Arrested For Stealing In Train, During Interrogation Crooks Arbaaz Khan And Haseen Khan Admitted To Stealing

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की

जीआरपी ने चलती ट्रेन में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने एपी एक्सप्रेस से एक महिला का पर्स चुराया था। पर्स में करीब 2.5 लाख का मशरुका था। जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि एपी एक्सप्रेस के एसी कोच में नागपुर की रहने वाली 58 वर्षीय वंदना मोर्चापुरे अपनी बेटी के साथ नई दिल्ली से नागपुर की यात्रा कर रही थी। गाड़ी जब भोपाल स्टेशन पर पहुंची तो वे टॉयलेट गई।

जब वापस आकर देखा तो पर्स गायब था। पर्स में तीन तोला सोने का मंगलूसत्र,15 ग्राम सोने की चेन, छह ग्राम की सोने की अंगूठी, सोने का कर्णफूल, सोने की बाली, मोबाइल फोन, 16 हजार रुपये नगद समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज था। जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की है। पूछताछ में बदमाश अरबाज खान और हसीन खान ने चोरी करना स्वीकार कर लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button