Chhattisgarh

गारावडकला में नवीन धान खरीद केन्द्र खोलने विधायक को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर, 7 सितम्बर । बस्तर जिले के ग्राम गारावण्डकला में स्थानीय किसानों ने बुधवार को पांच ग्रामों के सरपंचों के साथ जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन को गारावण्डकला में नवीन धान खरीद केन्द्र खोले जाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन सौंपने पंहुचे धुरूगुड़ा, कलचा एवं गारावण्डकला के सरंपच एवं आस-पास के आये ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में माड़पाल में धान खरीद केन्द्र स्थापित है, हमारे गांव से माड़पाल धान खरीद केन्द्र 10 किलोमीटर की दूरी होने के कारण आवागमन के लिए परेशानियां होती है, तथा परिवहन के लिए किसानों को अधिक व्यय भी करना पड़ता है। उनका कहना है कि गारावण्डकला सभी पंचायत के बीचों-बीच होने से तथा ग्राम पंचायत द्वारा धान खरीद केन्द्र के लिए जगह भी आरक्षित कर दी गई है। अगर गारावण्डकला में धान खरीद केन्द्र स्थापित हो जाता है तो उन्हें परिवहन एवं अन्य परेशानियां का सामना नही करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button