National

जेसीबी पर बैठकर स्कूली बच्चों ने पार किया पुल, समंदर में तब्दील हुआ बेंगलुरु

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति के मद्देनजर मंगलवार को स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी, जबकि कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने का निर्देश दिया।

कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के बाद राजधानी बेंगलुरु सहित कई जिलों में बाढ़ आ गई है। हालत कुछ ऐसी हो गई है कि सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं, नदीं-नाले सब उफान पर हैं। बाढ़ की वजह से आम जनता को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बारिश ने राज्य की राजधानी बेंगलुरु समेत आपपास के जिलों में व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। इस बीच छात्रों के पुल पार करते हुए एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उनको जेसीबी मशीन पर बैठकर नदी के ऊपर बने पुल को पार कराया जा रहा है। 

सामने आए करीब 32 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दर्जन से अधिक स्कूली छात्रों को जेसीबी के आगे वाले लोडर और ड्राइवर सीट के आस-पास बैठकर एक पुल को पार कराया जा रहा है। पुल की लंबाई देखने से लग रहा है कि वो किसी नदी पर बना हुआ है। पुल के दोनों छोर पर लोगों की भीड़ भी खड़ी दिखाई दे रही है। बाढ़ के बाद का यह नजारा कर्नाटक के बागलकोट के गुलेदागुड्डा शहर का है। भारी बारिश की वजह से पानी पुल के ऊपर से ओवरफ्लो होने लगा था। छात्रों को इस पार से उस पार कराने वाली जेसीबी मशीन स्थानीय ग्रामीण की ही थी।

कुछ जगहों पर लोगों ने ट्रैक्टर का लिया सहारा

बारिश और जलजमाव की वजह से कई स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है और कुछ दिनों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है, जबकि कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी है। आउटर रिंग रोड और सरजापुर रोड के ज्यादातर इलाके, जहां आईटी कंपनियों के कार्यालय हैं, वहां झील सा नजारा है और वहां यातायात प्रभावित हुआ है। लोगों को उनके गंतव्यों तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेते हुए भी देखा गया।

90 साल में ऐसी अप्रत्याशित बारिश नहीं हुई थी

देश की आईटी राजधानी के नाम से प्रसिद्ध शहर में मंगलवार को जगह-जगह दो पहिया वाहन चालकों को पानी से भरी सड़कों पर अपने वाहनों को धकेलते और पैदल यात्रियों को घुटनों तक पानी से गुजरते देखा गया। राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘कर्नाटक, विशेष रूप से बेंगलुरु में पिछले 90 साल में ऐसी अप्रत्याशित बारिश नहीं हुई थी। सभी जलाशय भर गए हैं और उनमें क्षमता से अधिक पानी है। लगातार बारिश हो रही है, हर दिन वर्षा हो रही है।’

Related Articles

Back to top button