Chhattisgarh

RAIPUR : वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन का दीपावली मिलन संपन्न

रायपुर,15नवंबर | वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छत्तीसगढ़ का दीपावली मिलन व सोशल एक्टीविटी ग्रुप की बैठक श्री जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर, रायपुर में रविवार 13 नवम्बर को दोपहर 12 से बजे से आयोजित की गई. जिसमें सभी सदस्यों ने भगवान श्री जगन्नाथ जी का दर्शन कर उनके भोग व मिष्ठान का आनंद उठाया.दीपावली मिलन बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने संस्था के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें रमणीय स्थानों का भ्रमण, चाणक्य जयंति पर परिचर्चा व विप्र सम्मान का आयोजन तथा परिवार परिचय सम्मेलन के माध्यम से योग्य वर-वधु के रिश्ते उपलब्ध कराना मुख्य है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणानिधि मिश्रा ने सभी सदस्यों से आगामी आयोजित कार्यक्रमों हेतु संयोजक बनाकर तैयारी प्रारंभ करने का आव्हान किया.


महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा 17 जनवरी, 2023 से दही हांडी मैदान, गुढियारी में बागेश्वर धाम सरकार की रामकथा के विषय में अवगत कराया व सनातन धर्म के पक्ष में सभी से सहयोग की अपील की. सांस्कृतिक प्रभारी प्रीति मिश्रा के संयोजकत्व में आयोजित कलश सजाओ प्रतियोगिता में सुनिता शर्मा, वीणा मिश्रा, वसुधा तिवारी व कल्पना मिश्रा को सराहनीय प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया. आज के बैठक के आयोजक महासचिव अजय अवस्थी एवं राजेश सिंह थे. अंत में आभार प्रदर्शन महिला महासचिव सुमन मिश्रा द्वारा किया गया.


दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरविन्द ओझा, गुणानिधि मिश्रा, नमिता शर्मा, रज्जन अग्निहोत्री, अजय अवस्थी, संजय अवस्थी, त्रिभुवन तिवारी, राजेश सिंह, सुमन मिश्रा, प्रीति मिश्रा, बबीता मिश्रा, साधना उपाध्याय, रामव्रत तिवारी राकेश तिवारी, भानु प्रकाश पाण्डेय, सुनील शुक्ला, वीणा ठाकुर, सुनीता शर्मा, वीणा मिश्रा, कल्पना मिश्रा, निवेदिता मिश्रा, आभा शर्मा, गीतिका झा, दिलीप झा, संध्या मिश्रा, रंजना दीवान, रमाकांत दुबे, अभिलाषा दुबे, अर्चना तिवारी, रीता तिवारी, उमेश शर्मा,पल्लवी होता, नरहरि होता, सत्रान्शु बाजपेयी, प्रीति पाठक आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button