सीधी में मनाई देव दीपावली: वरी नदी में किया दीपदान, 1100 दीपों से जगमगाया तट

[ad_1]

सीधी6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के मुख्यालय की ग्राम पंचायत भगवार के वरी नदी स्टॉप के पास देव दीपावली मनाई। शुक्रवार को यहां 1100 दीप जलाकर एकादशी पर्व मनाया। वरी नदी को आदिवासी अंचल में शुभ माना जाता है, इसीलिए सभी आदिवासी क्षेत्र के भाई-बहन इस नदी की पूजा अर्चना करते हैं।

दीपदान कार्यक्रम मे कुसमी जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम आरके सिन्हा, तहसीलदार रोहित सिंह परिहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्विवेदी, कुंवर बहादुर सिंह आजाद, अंगिरा द्विवेदी, डीके रावत के साथ के सभी विभाग के विभाग प्रमुख मौजूद थे।

अफसरों के साथ भगवार की सरपंच चेतना सिंह, उपसरपंच विमल जयसवाल, शंभू गुप्ता, मनमोहन उपाध्याय, प्रदीप त्रिवेदी, राजेंद्र नर्रे, रामभद्र शुक्ला, रजनीश द्विवेदी के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने दीपदान किया। शाम को कुसमी वरी नदी मनमोहक लगी। सभी ने आरती पूजा के बाद एक दूसरे को बधाई दी। बच्चों ने पटाखे भी फोड़े।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button