गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में चोरी का मामला सुलझा, रायपुर पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे

रायपुर, 19 नवंबर । थाना उरला क्षेत्र स्थित गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने सटीक और त्वरित कार्रवाई करते हुए सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने लगातार जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
घटना 18 अक्टूबर 2025 की रात 2 से 3 बजे के बीच की है, जब अज्ञात चोर फैक्ट्री में घुसे और वहां से मशीन के पुर्जे, केबल, तांबा और अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। चोरी गए सामान की कीमत लगभग ₹1,45,000 आंकी गई। फैक्ट्री प्रबंधन की रिपोर्ट के आधार पर उरला थाना में अपराध क्रमांक 431/25 धारा 331(4), 305 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी। पुराने अपराधियों की गतिविधियों की भी निगरानी की गई। इसी बीच मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने अछोली निवासी तीन संदिग्धों—किशोर, चंदन और अजय—को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर अंजाम देने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपी के नाम –
- किशोर चतुर्वेदी, पिता शत्रुहन चतुर्वेदी, उम्र 26 वर्ष, निवासी अछोली सतनामी बस्ती, हीरानगर, उरला
- चंदन टंडन, पिता संतलाल टंडन, उम्र 20 वर्ष, निवासी अछोली सतनामी बस्ती, हीरानगर, उरला
- अजय रात्रें, पिता कुलदीप रात्रें, उम्र 19 वर्ष, निवासी सतनामी बस्ती, हीरानगर, अछोली, उरला
पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए सामान की बिक्री रकम ₹2,200 बरामद की है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रायपुर पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की सराहना क्षेत्र के लोगों द्वारा की जा रही है।




