गाजर घास उग जाने से लोग परेशान: श्मशान भूमि छावनी पर नपा ने चलाया सफाई अभियान, नपा अध्यक्ष सहित पार्षदों ने भी दिया योगदान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Agar malwa
- NAPA Launched A Cleanliness Campaign At The Cremation Ground, The Councilors Including The NAPA President Also Contributed
आगर मालवा39 मिनट पहले
छावनी श्मशान भूमि पर गंदगी होने और गाजर घास उग जाने के कारण वहां आ रही परेशानियों को देखते हुए नपा अध्यक्ष निलेश जैन के निर्देशन में सोमवार सुबह नपा के ओर से वहां सफाई अभियान चलाया गया।
जिसमें नपा कर्मचारियों के साथ स्वयं नपा अध्यक्ष जैन और वहां मौजूद पार्षद और पार्षद प्रतिनिधियों मयंक राजपूत, रानू राज नरवाल, कमल जाटव, अमित अजमेरा के ओर से भी सहयोग किया गया। सफाई अभियान के दौरान वहां से कर्मचारियों के ओर से झाड़ियां, गाजर घास और गंदगी को जहां हटाया गया, वहीं परिसर की पूरी साफ सफाई भी की गई।
गौरतलब है कि छावनी श्मशान भूमि वर्षों पुरानी है, यहां छावनी क्षेत्र में निवासरत लोग अंतिम संस्कार के लिए जाते हैं, जहां गंदगी और सफाई के अभाव में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।
नपा अध्यक्ष जैन ने बताया कि यहां बिजली व्यवस्था करने के साथ अन्य परेशानियों को दूर करने के लिए भी नगरपालिका के ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही छावनी श्मशान समिति के साथ मिलकर श्मशान के सौंदर्यकरण का कार्य भी यहां किया जाएगा।

Source link