Chhattisgarh

आवास योजना हितग्राहियों के घर स्वयं पहुंचे महामहिम राज्यपाल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सक्ती – महामहिम राज्यपाल रमेन डेका अपने दो दिवसीय जांजगीर-चांपा जिला प्रवास पूर्ण कर आज नवगठित जिला सक्ती के प्रवास पर पहुंचे। उनके कलेक्टर कार्यालय जेठा , सक्ती पहुंचने पर कलेक्टर-एसपी द्वारा पुष्प गच्छ भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

राज्यपाल डेका ने यहां कलेक्टर कार्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत मौलश्री का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण और धरती को हरा भरा बनाने सभी को अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने के लिये प्रेरित किया। महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने सक्ती जिला प्रवास के दौरान ग्राम सकरेली (बा) पहुंचकर प्रधामंत्री आवास योजना के कार्यों का अवलोकन किया। वे प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित विभिन्न हितग्राहियों के घर स्वयं पहुंचे , राज्यपाल को अपने गाँव में देखकर ग्रामीण , महिलायें , बुजुर्ग व बच्चे बहुत ही खुश नजर आये। महामहिम डेका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही दाऊराम राठौर और नवधा राठौर के पक्के आवास का निरिक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने रामाशंकर चौहान के निर्माणाधीन आवास निर्माण कार्य का भी निरिक्षण करते हुये गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राही ने राज्यपाल को आभार पत्र , साल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। राज्यपाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित विभिन्न हितग्राहीयों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी भी ली गई। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों के आवास पर जाकर उनके परिजनों का हाल-चाल भी जाना। इसके अलावा राज्यपाल ने स्व-सहायता समूह की दीदियों और छोटे बच्चों के साथ फोटो भी खिंचाई।

Related Articles

Back to top button