गांव में पैदल घूमे कलेक्टर: दुकान संचालकों को दी गई डस्टबीन रखने की समझाइस, स्कूल का शौचालय गंदा होने पर जताई नाराजगी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Explained To The Shop Operators To Keep Dustbins, Expressed Displeasure Over The Dirty Toilet Of The School
कटनी30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ढ़ीमरखेड़ा विकासखंड के गावों में संचालित विकास और निर्माण कार्यों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने उमरियापान के सड़क पर पैदल घूमकर दुकानदारों को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित किया और अपनी-अपनी दुकान में डस्टबीन रखने की सलाह दी, जिससे कचरा इधर-उधर नहीं फैले और सड़क सहित आस-पास का परिवेश साफ-सुथरा रहे।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सलैया फाटक पर एक शाला एक परिसर में संचालित प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और हाई स्कूल का निरीक्षण किया। वे यहां छात्रों की प्रार्थना सभा में शामिल हुए। छात्रों को व्यक्तिगत साफ-सफाई की सीख दी। कलेक्टर ने पूरे स्कूल परिसर का भ्रमण किया और शौचालय गंदा होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने हैंडवास, पानी पीने के लिए लगे नल की ऊंचाई छात्रों की हाइट के हिसाब से करने की हिदायत दी।
छात्रों से खूब पढ़ने-लिखने को कहा- कलेक्टर
स्कूल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अचानक छात्रों की कक्षा में पहुंचे और सबसे पीछे की बेंच में बैठकर अध्यापन के तौर-तरीके देखे। उन्होंने छात्रों से पूछा कि जो पढ़ाया गया वो समझ में आ रहा है कि नहीं। सभी छात्रों ने कलेक्टर को बताया कि उनके शिक्षक अच्छा पढ़ाते हैं, पूछे गए सवालों को हल भी करवाते हैं। कलेक्टर ने शिक्षकों के पढ़ाई के कौशल की सराहना की। उन्होंने छात्रों की नोट बुक की भी जांच की और अच्छी लिखावट के लिए छात्रों को शाबाशी भी दी। कलेक्टर ने छात्रों को पूरी मेहनत से खूब मन लगाकर पढ़ाई करने को प्रोत्साहित किया।
गांव व शहर को साफ रखना हमारा कर्तव्य- कलेक्टर
उमरियापान पहुंचे कलेक्टर ने सड़क में फैली गंदगी के लिए दुकानदारों को समझाइश दी। उन्होंने कहा कि अपने गांव और शहर को साफ रखना हमारा नागरिक कर्तव्य है। दुकानदार अपनी दुकान के सामने डस्टबीन अवश्य रखें, जिससे कचरा हवा से यहां-वहां नहीं फैले।

दुकानदरों को डस्टबीन रखने के लिए समझाया
Source link