गांव में दबंगो से परेशान पुजारी परिवार धरने पर बैठा: बोले- हुक्का पानी बंद किया, खेत पर धर्मशाला बनाना चाहते हैं

[ad_1]

मंदसौरएक घंटा पहले

मंदसौर के गांधी चौराहे पर पुजारी संघ ने धरना प्रदर्शन किया। संघ ने पिपलिया मंडी के दबंगों पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने पुजारी के परिवार का गांव में हुक्का पानी बंद कर दिया है साथ ही मारपीट भी की है। पुजारी के परिवार का आरोप है कि गांव में दबंगों ने जीना मुश्किल कर दिया है। पुलिस भी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। वहीं पुलिस ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

दरअसल सोमवार दोपहर में गांधी चौराहा पर पीड़ित जगदीश दास नारायणदास बैरागी निवासी जलोदिया थान पिपलियामंडी ने परिवार के साथ धरना प्रदर्शन किया। इनका सहयोग पुजारी संगठन ने किया। पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव छगनलाल गायरी, नारायण सिंह राजपूत,अमृतलाल गायरी,नंदलाल गायरी, ने धर्मशाला बनाने के नाम पर पीड़ित के खेत पर कब्जा कर रहे थे। मना करने पर मारपीट की।

बीते 29 सितम्बर को भी पीड़ित साथ मारपीट की गई। इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज है। परिवार का आरोप है कि दबंगों ने गांव में हुक्का पानी बंद करवा दिया है। कोई बुलाता है तो उस ओर ग्यारह हजार का जुर्माना लगाते है। इसलिए गांव में कोई उनका सहयोग भी नही कर रहा। मामले में एसडीओपी मनोज रत्नाकर ने बताया कि गांव में जमीन का आपसी विवाद है। पुलिस ने मामले में 4 व्यक्तियों पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ़्तार किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button