Chhattisgarh

गांव में जंगली सुअर ने किया लोगों पर हमला, चार ग्रामीण घायल

तखतपुर( takhatpur) वन परिक्षेत्र अंतर्गत बिनौरी गांव की केला बाड़ी में काम कर रहे श्रमिकों पर अचानक जंगली सूअरों ने हमला कर दिया। इस घटना में चार ग्रामीण घायल हुए हैं। इनमें दो को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दो के शरीर( body) में केवल खरोंच के निशान आए हैं।

निजी बाड़ी में प्रतिदिन गांव के ग्रामीण काम करने आते हैं। रोज की तरह एक दिन पहले भी ग्रामीण बाड़ी में काम कर रहे थे। इनमें महिला व पुरुष दोनों शामिल थे। अचानक बाड़ी में किसी जानवर के घुसने और तेज आवाज आने लगी। इससे पहले ग्रामीण कुछ समझ पाते सूअरों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इससे ग्रामीण जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। कुछ सुरक्षित बाहर भी निकल गए। लेकिन चार ग्रामीण खुद को सूअरों के हमले से नहीं बचा पाए।

घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी

इस घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में जंगली सूअर के अलावा कुछ और वन्य प्राणी नजर आते हैं। जंगली सूअर अक्सर बाड़ी को नुकसान पहुंचाते हैं। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। पर विभाग के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर कोई ठोस उपाय अब तक नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button