गांव चीनी के युवाओं ने शुरू किया ओपन जिम: युवाओं को परसवाड़ा तक आने-जाने में होती थी परेशानी, ग्राम सरपंच ने कहा- गांव के लिए गौरव का विषय

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Balaghat
  • The Youth Used To Have Trouble In Commuting Till Paraswada, The Village Sarpanch Said – A Matter Of Pride For The Village

बालाघाट35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

परसवाड़ा में गांव चीनी के युवाओं ने गांव में ही युवाओं के लिए निशुल्क जिम खोला दिया है। गांव चीनी के युवा मनोज टेम्भरे ने बताया कि हमारे गांव के युवाओं को रोज सुबह-शाम जिम के लिए परसवाड़ा तक आने-जाने में परेशानी होती थी। युवाओं ने यहां के सामुदायिक भवन के कमरे में आस-पास तक के गांवों के युवाओं के लिए खुद के खर्चे और समाजसेवियों से सहयोग लेकर ओपन जिम शुरू किया है।

गांव के लिए गौरव का विषय- सरपंच प्रमिला उइके
एक सादे कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच प्रमिला उइके व जनपद सदस्य गणेश राहंगड़ाले, जनपद सदस्य कविता बोरीकर और विशेष अतिथि तेजराम बोरीकर ने निशुल्क जिम सेंटर का रिबन काटकर जिम की शुरुआत की। इस दौरान महाबली वीर हनुमान जी महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रमिला उइके ने कहा कि यह हमारे गांव के लिए गौरव का विषय है कि युवाओं ने यह पहल की है।

समाजसेवियों से सहयोग लेकर ओपन जिम शुरू किया है।

समाजसेवियों से सहयोग लेकर ओपन जिम शुरू किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button