गांव-गांव के बच्चों तक शिक्षा को पहुंचाना ही मेरा मूल लक्ष्य – ब्यास कश्यप

जांजगीर, 30 जुलाई । सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत पंडित रामसरकार पाण्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में 60 बच्चों को सायकल वितरण करते हुए जांजगीर-चांपा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ब्यास कश्यप जी ने उक्त बातें अपनी उद्बोधन में कहीं।
उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की प्रगति से ही समाज की प्रगति होती है और समाज की प्रगति से ही राज्य की प्रगति संभव हो सकेगी। इसके लिए आवश्यक है कि हम सब मिलकर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करें। विधायक ब्यास कश्यप ने पं. रामसरकार पाण्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा के नव निर्मित भवन का भी निरीक्षण किया और ग्राम पंचायत कुटरा के सरपंच छतराम कश्यप को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द भवन हस्तांतरण प्रक्रिया को पूर्ण कराने का प्रयास करें। विधायक ब्यास कश्यप बच्चों से सीधे रू-ब-रू होते हुए अध्ययन अध्यापन की प्रक्रिया से अवगत हुए। बच्चों ने यहां की अध्यापन प्रणाली से संतुष्टि दिखाते हुए शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति कराने हेतु निवेदन किया ताकि विद्यालय का अध्यापन कार्य सुचारू रूप से चल सके। विधायक ने बच्चों की मांगों का ध्यानपूर्वक सुना तथा आगे कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। सरस्वती सायकल वितरण के इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव ने विधायक ब्यास कश्यप का स्वागत करते हुए उनके विद्यालय आगमन पर खुशी जाहिर किया तथा विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया। गांव के सरपंच छतराम कश्यप के द्वारा भी विधायक का स्वागत किया गया था उन्हें ग्राम विकास के कार्यो से अवगत कराया।
राज्यपाल पुरूस्कृत शिक्षक अनुराग तिवारी के द्वारा भी विधायक का स्वागत किया गया तथा विद्यालयीन गतिविधियों से परिचित कराया गया। विधायक ब्यास कश्यप ने विद्यालय के शैक्षणिक कार्यो की सराहना करते हुए शिक्षकों से कहा कि वे अध्यापन कार्य में और अधिक मेहनत करें ताकि विद्यालय के छात्र- छात्राओं का नाम बोर्ड परीक्षा की प्राविण्य सूची में आ सके। इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता अवधेश शर्मा, उमेश चैबे, महावीर विसर्जन, मकरम कमलाकर, के.के. कौशिक, दौलत राम थवाईत काजल कहरा, संगीता सिंह, चंद्रवती रात्रे, गांव के सरपंच छतराम कश्यप, भुवनेश्वर कश्यप, आशुतोष प्रकाश राठौर, हेमेश्वर नर्मदा, रफीक खान सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।