गांव के मतदाताओं से शहर में कराई वोटिंग: हारी प्रत्याशी ने दायर की चुनाव याचिका, सारणी नपा चुनाव का मामला

[ad_1]

बैतूल19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
याचिका दायर करने वाली प्रत्याशी - Dainik Bhaskar

याचिका दायर करने वाली प्रत्याशी

सारणी में वार्ड क्रमांक 29 से पार्षद पद का चुनाव हारने वाली उम्मीदवार ममता देशमुख ने अपने वार्ड में घोषित किए गए चुनाव परिणाम को निरस्त करने की मांग वाली याचिका अदालत में पेश की है। जिसमे उन्होंने गांवों में दर्ज मतदाताओं से वोटिंग करवाने, जिन्हें मतदान का अधिकार था उन्हें वोटिंग से रोकने का आरोप लगाया है।

याचिकाकर्ता ने बताया की बैतूल जिले में नगरपालिका परिषद सारनी के वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद के पद का चुनाव 27 सितम्बर 2022 को सारनी में सम्पन्न हुआ और उक्त चुनाव में चुनाव परिणाम 04 अक्तूबर 2022 को घोषित हुआ। इस चुनाव में कविता पटैया तथा याचिका कर्ता को समान मत प्राप्त हुये थे। जिसके बाद अधिकारियों ने लॉट (परची) डालकर चुनाव घोषित किया था। जिसमें कविता पटैया को विजयी घोषित किया गया। याचिका में आरोप है कि कलेक्टर, सीएमओ, तहसीलदार ने इस चुनाव में प्रक्रिया और तथ्यों की भूल की है। इसलिए चुनाव परिणाम स्थिर रखे जाने योग्य नहीं है।

यह दिए तथ्य

अधिकारियों ने मतदाता शेषराव पिता इसन्या नासिका पति शेषराव लक्ष्मी गोहे मैकू गोहे शर्मिला पिता किसन तुरिया तथा अन्य कई मतदाता जो वार्ड क्रमांक 29 को छोड़कर अन्यत्र चले गए है। उनके चुनाव में मत डलवाकर चुनाव परिणाम घोषित करने में भूल की है। याचिका में बताया गया कि मतदाता शेषराव पिता इसन्या वार्ड क्रमांक 29 में मतदाता क्रमांक 524 ग्राम पौनी निवास हेतु 7 वर्ष पूर्व जा चुका है। तथा ग्राम पंचायत पौनी की मतदाता सूची में उसका मतदाता क्रमांक 1016 है और ग्राम पंचायत पौनी में भी मतदान करता है। इसी प्रकार नासिका पति शेषराव वार्ड क्रमांक 29 में मतदाता क्रमांक 525 ग्राम पंचायत पौनी निवास हेतु 7 वर्ष पूर्व जा चुकी है तथा ग्राम पंचायत पौनी की मतदाता सूची में उसका मतदाता क्रमांक 1093 है और वह ग्राम पंचायत पौनी में भी मतदान करती है। शर्मिला का नाम बैतूल के वार्ड क्रमांक 11 की मतदाता सूची में मतदाता क्रमांक 229 पर है। वह बैतूल में भी मतदान करती है ।

याचिका कर्ता ने मतदान के समय इनके मतदान करने पर मौखिक आपत्ति ली थी किन्तु पीठासीन अधिकारी ने यह कहते हुए कि मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज है, याचिका कर्ता की आपत्ति निरस्त कर दी। वार्ड कमाांक 29 की मतदाता सूची में शिबु विश्वकर्म,ममता सातपुते, महेश वाईकर , विनोदी लतीराम नरवरे और कमला मधु जगदेव दर्ज थे। जिन्होंने पूर्व में भी मतदान किया है। किन्तु अधिकारियों ने उनके नाम मतदाता सूची से डिलीट कर दिए और उन्हें मताधिकार का प्रयोग नहीं करने दिया।

उक्त सभी व्यक्ति याचिकाकर्ता के समर्थक है। ऐसी स्थिति में वे अपने मत याचिका कर्ता को ही प्रदान करते है और चुनाव परिणाम याचिका कर्ता के पक्ष में घोषित होता। ऐसा कर चुनाव में इनके मत ना डलवाने का निर्णय लेने में भूल की गई। ममता ने याचिका में बताया की वार्ड क्रमांक 29 की मतदाता सूची में कुल 2053 मतदाता दर्शाया है जिनमें से करीब 700 मतदाता वार्ड में नही रहते , अन्यत्र चले गये हैं । जिनके नाम मतदाता सूची से नही काटे गये है। उनका मतदान कराया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button