4 दिन होगी बारिश फिर पड़ेगी ठंड: अक्टूबर में भी थम नहीं रहा बारिश का दौर, छिंदवाड़ा में टूटा रिकॉर्ड ,अब तक दर्ज की गई 1604.4 MM बरसात

[ad_1]

छिंदवाड़ा40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अक्टूबर माह में भी सावन की तरह बादल बरस रहे हैं एक-दो दिन के अंतराल में हो रही बारिश ने कई वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है ऐसे में किसान तो परेशान है ही साथ ही आम लोगों की भी परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। बुधवार को देर शाम तक बिछुआ, खमारपानी में उमरानाला और मोहखेड में जमकर बारिश हुई इससे नदी नाले उफान पर आ गए। मौसम वैज्ञानिक की माने तो मुताबिक मानसून की विदाई के चार दिन शेष बचे है। इसके बाद जिले में ठंड की दस्तक हो सकती है।

गुरुवार सुबह तक के आंकड़े

जिले में मंगलवार से गुरुवार सुबह तक बीते 24 घंटे के दौरान 8.8 मिमी. औसत बारिश दर्ज की गई। इस दौरान परसिया में सबसे अधिक 12.2 मिमी. बारिश हुई। वहीं छिंदवाड़ा में 10.8, मोहखेड़ में 1.2, तामिया में 11, हर्रई में 2. बिछुआ में 2, उमरेठ मे 6 एवं जुन्नारदेव में 0.8 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

जिले में 1604. 4 मिमी. बारिश

जिले में सीजन की कुल औसत बारिश 1059 मिमी. आंकी जाती है। जिसके मुकाबले इस बार अब तक 1604.4 मिमी. औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button