गांधी चौपाल का आयोजन: कांग्रेसियों ने वार्ड में जाकर जानी जनता की समस्याएं, विकास को लेकर ग्रामीणों से की चर्चा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Niwari
- Niwari Congressmen Went To The Ward To Know The Problems Of The Residents, Discussed With The Villagers About Development
निवाड़ी7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को कांग्रेस गांधी चौपाल के रूप में मना रही है। इसी को लेकर जिला स्तर पर कांग्रेस नेता सभी वार्डों में जा रहे है और जनता की समस्याएं जान रहे है।
महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पूरे प्रदेष में कांग्रेस गांधी चौपाल का आयोजन कर रही है। निवाड़ी में भी कांग्रेसियों ने गांधी चौपाल का आयोजन किया। आयोजन के दूसरे दिन निवाड़ी के वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर दो में कांग्रेस ने चौपाल का आयोजन किया।
इसके तहत कांग्रेस नेताओं ने वार्ड में जाकर वार्ड वासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान रहवासियों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं से कांग्रेस नेताओं को रुबरू करवाया। इस अवसर पर नरेंद्र खरे, पुष्पेंद्र दांगी, विमलेश राय, अनूप बडोनीया, समीर तिवारी. मनोज दांगी. अंकित आर्य सहित कई वार्ड वासी उपस्थित रहे।
Source link