Chhattisgarh

गांजा परिवहन करने के महिला सहित पांच आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुये अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने के एक महिला सहित पांच आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


पुलिस मीडिया समूह से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ , सट्टा , शराब , अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ श्रीमती स्नेहिल साहू के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कामिल हक के कुशल नेतृत्व मे आज मुखबिर की सुचना पर बाईपास रोड ग्राम दानसरा के पास वाहन चेकिंग के दौरान बरमकेला की ओर से एक एक्सयूव्ही चार पहिया वाहन क्रमांक ओडी 02 ए 1444 एवं एक ट्रक कन्टेनर वाहन क्रमांक एचआर 46 ई 2249 को रोकवाने से नही रूकने पर ग्राम नंदेली बाईपास रोड एमआरएम राईस मिल के पास घेराबंदी कर रुकवाये। जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे , जिसके कब्जे से 29 पैकेटो में कुल 91 किलो 320 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं घटना मे प्रयुक्त 04 नग मोबाईल , चार पहिया वाहन व कन्टेनर को जप्त किया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ मे अपराध क्रमांक 437/2025 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक कामिल हक , सउनि नरेन्द्र मनहर , राम कुमार मानिकपुरी , प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव , संतोष मिरी , सोनसाय यादव , आरक्षक योगेश कुमार कुर्रे , सत्येन्द्र बंजारे , भुवनेश्वर चंद्रा , विक्रम सिंह सिदार , सुरेन्द्र पटेल , पुरूषोत्तम राठौर , कृष्णा महंत , दीपक मैत्री , बिहारी साहू एवं महिला आरक्षक शंकुतला जायसवाल सहित समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण –

देवेंद्र शर्मा पिता ईश्वर शर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी – कायलगाव , थाना – भिवानी , जिला भिवानी (हरियाणा) , श्याम बाबू चौधरी पिता सीताराम चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी – मानबंदपारा , जिला – बरगढ़ (ओड़िशा) , रंजीत साहू पिता निरंजन साहू उम्र 26 वर्ष निवासी – तोरा , जिला – बरगढ़ (ओड़िशा) , नारायण प्रसाद साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 36 वर्ष निवासी – अड़भार , जिला – सक्ति और संजना साहू पति नारायण साहू उम्र 35 वर्ष निवासी – अड़भार , जिला – सक्ति (छत्तीसगढ़) ।

जप्त सम्पत्ति –

कुल 91 किलो 320 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 900000 रूपये , घटना मे प्रयुक्त एक कन्टेनर वाहन क्रमांक एचआर46 ई 2249 कीमत करीबन 1500000 रूपये , एक महिंद्रा एक्सयूव्ही कीमत करीबन 1000000 रूपये , चार नग मोबाइल कीमत करीबन 91000 रूपये सहित कुल जुमला संपत्ति कीमती करीबन 3491000 रूपये।

Related Articles

Back to top button