Chhattisgarh

गांजा परिवहन करने के दो एवं खरीदने के एक आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर गांजा परिवहन करने वाले दो आरोपियों एवं खरीदने के एक आरोपी को थाना सरिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ़ अविनाश मिश्रा ने अरविन्द तिवारी को बताया पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ , सट्टा , शराब , अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में गत दिवस 04 अगस्त को मुखबिर के जरिये गांजा परिवहन करने की सूचना प्राप्त हुई।‌ जिस पर ग्राम खैरगढ़ी नाला पुल के पास मेन रोड में घेराबंदी कर ओड़िशा से टीवीएस स्कूटी में आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे से स्कूटी में सफेद बोरी में रखा हुआ पांच पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 11किलो 655 ग्राम , घटना मे प्रयुक्त दो नग मोबाईल एवं एक टीवीएस स्कूटी कुल जुमला किमती लगभग 216000 रूपये को जप्त किया गया। दौरान विवेचना आरोपियों से पूछताछ करने पर राकेश साहू उर्फ राहुल हाल निवासी चांदमारी जिला रायगढ़ को गांजा ले जाकर बिक्री करना बताया गया।‌‌ आरोपी राहुल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों से लगातार गांजा मंगाकर खरीदना स्वीकार किया। तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना सरिया में अपराध क्रमांक 175/25 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना सरिया पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुये तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे सरिया थाना प्रभारी प्रमोद यादव , प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिदार , मोहन गुप्ता , सत्यम मंडलोई ,आरक्षक राजकुमार साव , लक्ष्मी पटेल , अनुज सिदार , दिलीप साव , साइबर सेल से रामकुमार मानिकपुरी , विजय यादव एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण –

डिगंबर उर्फ देव सिदार पिता चैतराम सिदार निवासी चांदनीचौक , वार्ड नंबर 11 रायगढ़ , जिला – रायगढ़ ( गांजा परिवहनकर्ता) , शुभम बरेठ पिता कार्तिक राम बरेठ इंदिरा नगर , वार्ड नंबर 07, थाना – सिटी कोतवाली रायगढ़ , जिला – रायगढ़ ( गांजा परिवहन कर्ता) और राकेश साहू उर्फ राहुल पिता भागीरथी साहू ग्राम – भेड़िमुड़ा , थाना – लैलूंगा , हाल मुकाम – चांदमारी , जिला – रायगढ़ ( गांजा खरीददार)।

Related Articles

Back to top button