गांजा तस्कर गिरफ्तार: 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद, बेचने की फिराक में था आरोपी

[ad_1]
सीहोर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नसरुल्लागंज पुलिस ने 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस की नजर में था, जैसे ही आरोपी ने गांजा बेचने की को कोशिश की पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़ ही लिया।
व्यक्ति के हाथ में रखे प्लास्टिक के थैले में अवैध गांजा मिला। गांजे का वजन करने पर 1 किलो 600 ग्राम है, जिसका बाजार मूल्य 17 हजार रुपए जब्त किया है। मुखबिर की सुचना मिली कि एक व्यक्ति खनपुरा सोसायटी टप्पर से नसरुल्लागंज की तरफ अवैध रूप से गांजा लेकर जा रहा हैं। सूचना मिलते ही खनपुरा सोसायटी टप्पर के पास नाकाबंदी की जहां मुखबिर ने बताए हुलिए का व्यक्ति आता हुआ दिखा।
जिसके हाथ में सफेद रंग का थैला था, जिसे रोका जाने पर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम अशोक मालवीय पिता हरभजन (30) निवासी ग्राम रुजनखेड़ी हाल खनपुरा टप्पर थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर का होना बताया।
जिसने गांजा अपने साले बंटी कुचबंदिया से खरीदकर गांजा पीने वाले व्यक्तियों को फुटकर में बेचने नसरुल्लागंज जाना बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
Source link