धामनोद में महिला और 2 मासूमों की हत्या: खलघाट साला पुनर्वास की घटना, घर में क्षत-विक्षत मिले तीनों शव

[ad_1]

धामनोद2 घंटे पहले

धामनोद के समीपस्थ ग्राम खलघाट साला पुनर्वास में मंगलवार को एक तिहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। यहां एक महिला और दो बच्चों के शव मिले हैं। ग्रामीणों की सूचना पर SDOP धामनोद राहुल खरे, थाना प्रभारी राजकुमार यादव, नायब तहसीलदार केसिया सोलंकी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पर घर के अंदर तीन शव क्षत विक्षत पड़े थे। तीनों की पहचान ललिता पति कालू, रानू पिता कालू 7 वर्ष एवं जानू पिता कालू डेढ़ साल के रूप में की गई।

घटना के बाद इंदौर से फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। तीनों शवों को पोस्टमार्ट्म के लिए धामनोद शासकीय अस्पताल भेजा गया। घटना में संबंध में महिला के पति कालू पर ही पुलिस को शक जताया है। दरअसल, पहले भी महिला की बालिका का कालू ने अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था, और वह अभी फिलहाल जमानत पर बाहर है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि कालू ने महिला से चौथी शादी की थी, और वह 7 वर्षीय रानू का सौतेला पिता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button