गल्ला किराना व्यापारी संघ जांजगीर-नैला ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, हुआ ध्वजारोहण

जांजगीर चांपा। गल्ला किराना व्यापारी संघ जांजगीर-नैला द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन संघ के वरिष्ठ सदस्य संतोष गट्टानी के मुख्य आतिथ्य में किया गया, जहां देश की एकता और संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम नैला स्थित प्रतिष्ठित फर्म सत्यनारायण शिवकुमार के सामने आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि संतोष गट्टानी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और उपस्थित व्यापारियों एवं नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारी समाज देश की आर्थिक मजबूती की रीढ़ है और संविधान के मूल्यों के अनुरूप कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना सभी का कर्तव्य है।
कार्यक्रम में गल्ला किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष विकास जिंदल, सचिव नीरज झाझडिया (मोनू), कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित संघ के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को गरिमामय बनाया और देशभक्ति के वातावरण में गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया।
समारोह सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें व्यापारी समुदाय की एकजुटता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का संदेश दिया गया।










