श्योपुर में युवक से मारपीट: चार खंबा इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों ने पीटा

[ad_1]

श्योपुर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्योपुर शहर के चार खंबा इलाके में दो आरोपियों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने की नियत से एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण करवाकर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार की रात शकील पुत्र इसरार अहमद (47) निवासी हसनपुर, किसी काम से शहर के चार खंबा इलाके में आया हुआ था, इसी दौरान वहां आरोपी गैसू खान और फांफ खान आ गए और उन्होंने पुरानी रंजिश का बदला लेने की नीयत से फरियादी शकील के साथ लात-घूंसे से जमकर मारपीट कर दी, युवक को जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रात 10 बजे दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रधान आरक्षक अजय को मामले की जांच सौंप दी है। कोतवाली थाना टीआई सतीश दुबे का कहना है कि, पुरानी रंजिश पर 2 लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट के जाने की शिकायत मिली थी, फरियादी की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button