Chhattisgarh


गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता में भिलाई की टीम ने मारी बाजी

रायगढ़। नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के बरमकेला विकासखंड अंतर्गत ग्राम बिलाईगढ़ (स) में चल रही महिला कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार देर रात को कोरबा बनाम भिलाई के बीच खेला गया। मुकाबले की शुरुआत करते हुए भिलाई की टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लेकर प्रतिस्पर्धा की शुरुआत किया।

बता दें कि सेमीफायनल मुकाबले में भिलाई ने पेण्ड्रा को और कोरबा ने बिलासपुर को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था। 

फाइनल मैच में रोमांचक व संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिली भिलाई की टीम ने इस मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कोरबा की टीम को 45-47 के साथ 02 अंकों की मामूली अंतर से हराने में कामयाब रही।

फाइनल मैच के उपरांत में पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महासमुंद जिला भाजपा संगठन के प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही,अध्यक्ष देवम प्रकाश पटेल,विशिष्ट अतिथि सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान,महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही,रायगढ़ जिला भाजपा सह प्रवक्ता कैलाश पण्डा,वरिष्ठ नेता द्वय दशरथ साहू एवं जयरतन पटेल,सह संयोजक रायगढ़ जिला शिक्षा प्रकोष्ठ जुगल किशोर अग्रवाल,सरिया मण्डल भाजयुमो अध्यक्ष राजकिशोर पाणिग्राही, सरिया मण्डल किसान मोर्चा अध्यक्ष राधाकांत देहरी के द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

 विजेता टीम को 11 हजार रुपए व ट्रॉफी दी गई एवं उपविजेता को 07 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान किया। मुख्य अतिथि जगन्नाथ पाणिग्राही ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी देश की पारम्परिक खेल है।इससे खेल भावना का विकास होता है और खेल प्रतिभाएं उभर कर सामने आती है।इस आयोजन की पहल ने न केवल क्षेत्र में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित किया है बल्कि उभरते खिलाड़ियों को एक अवसर और मंच भी दिया है। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन खेल आयोजन के लिए आयोजन समिति की खूब सराहना की। कार्यक्रम के दौरान ईश्वर गौंटिया,भूषण पटेल,बबलू पटेल,आकाश पटेल,युवा संकल्प समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों समेत खिलाड़ियों का समर्थन और प्रोत्साहित करने वाले महिला एवं पुरुष दर्शक भारी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button