गर्लफ्रेंड का गला रेतकर लिखा- स्वर्ग में होगी मुलाकात: युवती के सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो-फोटो कर रहा पोस्ट

[ad_1]
आकाश निषाद (जबलपुर)7 मिनट पहले
जबलपुर में अपनी गर्लफ्रेंड के मर्डर के दूसरे दिन आरोपी ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया था। इसमें कैप्शन लिखा था कि ‘आई लव यू बाबू, हमारी मुलाकात स्वर्ग में होगी। सॉरी बाबू।’ वारदात के बाद पिछले 4 दिनों में आरोपी 5 ठिकाने बदल चुका है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई हैं। वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाता है। युवती के ही सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो-वीडियो भी शेयर कर रहा है।
आरोपी अभिषेक पाटीदार ने जो फोटो पोस्ट किया है उसमें उसके साथ शिल्पा झारिया महंगी कार में बैठी दिख रही है। सीट के पास 500-500 रुपए के नोट की गडि्डयां भी रखी हैं। दोनों के पास कुल्हड़ वाली चाय भी रखी है। बताया जाता है कि ये सेल्फी पुरानी है। आरोपी ने गर्लफ्रेंड को याद करते हुए फोटो पोस्ट किया। कैप्शन लिखते हुए माफी भी मांगी। बाद में ये फोटो डिलीट भी कर दिया।

मर्डर के दूसरे दिन आरोपी ये फोटो पोस्ट किया था। इसमें लिखा है कि ‘हम स्वर्ग में मिलेंगे।’ अभिषेक पर आरोप है कि उसने जबलपुर के एक व्यापारी से 8 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की थी। फोटो में नोटों की गडि्डयां भी दिख रही हैं।
अब पूरा मामला जान लेते हैं
मंगलवार (8 नवंबर) को जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट के रूम नंबर 5 में रजाई में लिपटा युवती का शव मिला था। उसका गला और कलाई कटी मिली थी। पलंग पर खून जमा हुआ था। मृतक की पहचान शिल्पा झारिया के रूप में हुई। वह 2 दिन पहले शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर न्यू भेड़ाघाट रोड पर स्थित इस रिसॉर्ट में अभिषेक पाटीदार के साथ आई थी।
लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है आरोपी
आरोपी अभिषेक पाटीदार लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर लग्जरी कार के साथ फोटो भी अपलोड की है। दूसरे फोटो में शिल्पा झारिया भी दूसरी कार के दिख रही है। दोनों गाड़ियों के VIP नंबर BR01FU2498 और BR01EQ2498 हैं। यही नहीं, वह गले में सोने की चेन और महंगी घड़ी पहनता है। मर्सिडीज जैसी कार में लाखों रुपए नकदी रखकर चलने का भी चलता है।


आरोपी अभिषेक पाटीदारी ने सोशल मीडिया पर लग्जरी कार के साथ भी फोटो अपलोड की है। दूसरे फोटो में शिल्पा झारिया भी दूसरी कार के दिख रही है। दोनों गाड़ियों के VIP नंबर BR01FU2498 और BR01EQ2498 हैं।
कैप्शन पढ़कर उड़ी पुलिस की नींद
वारदात के 4 दिन बाद तक युवती का सोशल मीडिया अकाउंट आरोपी अभिषेक पाटीदार यूज कर रहा है। इसके लिए पब्लिक प्लेस के वाई-फाई का उपयोग करता है। वारदात के दूसरे दिन सोशल मीडिया पर अपलोड किए फोटो के कैप्शन ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। फोटो कैप्शन लिखा- ‘आई लव यू बाबू, अब हमारी मुलाकात स्वर्ग में होगी। बाबू सॉरी बाबू।’ पुलिस को आशंका है कि कहीं आरोपी खुद को नुकसान नहीं पहुंचा ले। बताया जाता है कि आरोपी कार से ही घूम रहा है। पुलिस उसकी तलाश सरगर्मी से कर रही है।
सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे कमेंट
आरोपी ने इंस्टाग्राम पर कबूलनामा का वीडियो अपलोड किया है। जिसे हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वीडियो अपलोड होने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं। यूजर शुभम पटेल ने कमेंट किया है कि आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा है। वहीं, अन्य यूजर ने लिखा है कि सही-सही बताओ भाई हुआ क्या था। हालांकि, लगातार फोटो वीडियो अपलोड होने के बाद साइबर पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखे हुए है।

आरोपी अभिषेक पाटीदार के शुक्रवार को 2 वीडियो सामने आए। इनमें से एक में वह वारदात करने की वजह बताते हुए शिल्पा को पैसों के लिए ब्लैकमेल करने वाली बता रहा है।
म्यूजिक में चल रहा ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’
वीडियो में देख सकते हैं कि आरोपी किसी जगह ठहरा हुआ है। वह गाने भी सुन रहा है, जिसमें ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ म्यूजिक चल रहा है।
एक युवती के 3 नाम, प्रेमिका की मांग में सिंदूर
अभिषेक ने शिल्पा की एक फोटो भी सोशल मीडिया में अपलोड की है, जिसमें उसकी मांग भरी हुई है। हालांकि, उसका नाम शिल्पा झारिया है, जबकि आरोपी कबूलनामा वीडियो में शिल्पा शर्मा बता रहा है, जबकि होटल के जिस रूम नंबर 5 में वह रुकी थी, उसमें आधार कार्ड में राखी मिश्रा नाम बताया था। उसकी मांग में सिंदूर भी भरा दिख रहा है। लड़के ने भी अभिजीत पाटीदार नाम बताते हुए आईडी दी थी। रिसॉर्ट काउंटर पर 1500 रुपए जमा करवाने के बाद उन्हें कमरा दिया गया था।

मंगलवार और बुधवार को युवती के इंस्टाग्राम पेज पर कुछ फोटो अपलोड हुए थे। इन्हें गुरुवार को डिलीट कर दिया गया। युवती अभिषेक की प्रेमिका थी, लेकिन फोटो में उसकी मांग में सिंदूर भरा हुआ नजर आ रहा है। यानी वह शादीशुदा थी। हालांकि इसके बाद कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें…
वीडियो में कहा- बेवफाई नहीं करने का
शुक्रवार सुबह यानी मर्डर के 4 दिन बाद आरोपी अभिषेक पाटीदार का एक VIDEO सामने आया। जिसे आरोपी ने रिसॉर्ट के कमरा नंबर-5 में बनाया था। VIDEO में वो गुस्से में कहता है कि ‘बेवफाई नहीं करने का…’ इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है- ‘बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है।’ वीडियो में पंजाबी गाना भी चल रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिसॉर्ट में रजाई में लिपटी मिली युवती की लाश: जानें रूम नंबर 5 की कहानी

मंगलवार को एक युवती का शव रिसॉर्ट के रूम नंबर पांच में रजाई में लिपटा मिला था। उसका गला और कलाई कटी मिली थी। पुलिस को शक है कि उसकी हत्या की गई है। युवती की उम्र करीब 21 साल बताई जा रही है। वह दो दिन पहले एक युवक के साथ यहां आई थी। जिस मेखला रिसॉर्ट में युवती की लाश मिली वह शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर न्यू भेड़ाघाट रोड पर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
मेखला रिसॉर्ट में मिली युवती की लाश: रविवार को युवक के साथ आई थी होटल

जबलपुर के तिलवाराघाट स्थित मेखला रिसोर्ट के एक कमरे में आज शाम एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा हैं कि जिस समय कमरे का दरवाजा खोला गया था उस समय वह निर्वस्त्र हालत में मिली थी। युवती दो दिन पहले अपने एक दोस्त के साथ होटल में आकर रुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज जांच शुरू कर दी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Source link