Chhattisgarh
महासमुंद : नवयुवक की हुई करंट की चपेट में आने से मौत
महासमुंद,22 नवंबर। जिले के 20 साल के युवक की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत जो गयी है। ये मामला जिले के बसना थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया के बसना थाना क्षेत्र के अरेकेलडीपा निवासी रूपानंद यादव पिता जन्मजय उम्र 20 साल को सोमवार रात को बिजली करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस को इस घटना की जानकारी गाओं के रहने वाले लोगों ने थाने में दी जिसके बाद पर पुलिस ने मामले मर्ग कायम करते हुए जांच विवेचना में लिया है।
Follow Us