National

गर्दन पर वारकर पत्नी की हत्या….घर से कुछ दूरी पर मिला शव, इलाके में सनसनी….

गंगाघाट क्षेत्र में तीन दिन पहले मायके आई पत्नी को पति ने घर से कुछ दूरी पर बुलाया और गर्दन पर फावड़े से वारकर हत्या कर दी। सुबह शव मिलने पर सनसनी फैल गई। पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते हत्या की चर्चा है। पुलिस जांच कर रही है।

सिपाहिनखेड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय कांती की शादी सात वर्ष पहले अचलगंज के हड़हा निवासी कुलदीप से हुई थी। किसी बात को लेकर पति से विवाद चल रहा था। तीन दिन पहले शुक्रवार को कांती अपने मायके सिपाहिनखेड़ा में आयोजित कथा में शामिल होने आई थी।

मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि पति ने कर्मी बिजलामऊ के पास कांती को बुलाया और हत्या कर दी।

सीओ सिटी आशुतोष ने बताया कि घटनास्थल से खून लगा फावड़ा बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। मायके पक्ष के लोगों ने महिला के पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है। शीघ्र राजफाश कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button