गर्डर लांचिंग के चलते ट्रैफिक डायवर्ट: भोपाल में 26 अगस्त से 12 सितंबर तक मानसरोवर कॉम्प्लेक्स से RKMP तक रात 11 बजे से ट्रैफिक बंद

एमपी नगर इलाके में गायत्री मंदिर से डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक फ्लाई ओवर का निर्माण चल रहा है। गर्डर लांचिंग के चलते 26 अगस्त से 12 सितंबर (17 दिन) तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक मानसरोवर कॉम्प्लेक्स तिराहे से प्रगति चौराहे की तरफ यातायात बंद रहेगा।

सभी वाहन प्रगति पेट्रोल पंप से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वीर सावरकर पुल की ओर जाते रहेंगे। इसी तरह, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स तिराहा से प्रगति चौराहा व बोर्ड ऑफिस चौराहा की ओर जाने वाले वाहन मानसरोवर तिराहा से 7 नबंर चौराहा सरोजनी नायडू कन्या स्कूल से पारुल अस्पताल, प्रगति चौराहा व हकीम होटल से बोर्ड ऑफिस की ओर आवगमन कर सकेंगे। ट्रैफिक में असुविधा होने पर ट्रैफिक पुलिस के यातायात हेल्पलाइन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button