Chhattisgarh

गरियाबंद में छात्राओं का चक्काजाम: बॉयज और गर्ल्स स्कूल के एकीकरण को निरस्त करने की उठाई मांग

गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर-महासमुंद मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को स्कूली छात्राओं ने चक्काजाम कर दिया। फिंगेश्वर कन्या शाला की छात्राओं ने बताया कि गर्ल्स और बॉयज स्कूल को आसपास में मर्ज कर दिया है, जिसकी वजह से वे अब स्कूल नहीं जाना चाहतीं। इस फैसले को निरस्त करने की मांग को लेकर छात्राएं गरियाबंद कलेक्टोरेट भी पहुंची थीं, लेकिन यहां भी उनकी बात नहीं सुनी गई।

छात्राओं ने बताया कि युक्तियुक्तकरण के तहत फिंगेश्वर मुख्यालय में स्थित 425 संख्या वाले कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को 225 संख्या वाले बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साथ मर्ज कर दिया गया है। इस फैसले के खिलाफ छात्राओं के साथ-साथ पालक और विद्यालय प्रबंधन समिति भी विरोध कर रहे हैं।

छात्राओं का कहना है कि वे छात्रों के साथ एक ही स्कूल में पढ़ना नहीं चाहतीं, क्योंकि लड़के अक्सर उपद्रव करते हैं। एबीवीपी नेता इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने एबीवीपी का बैनर अपने साथ रखा हुआ है।

गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्राएं गरियाबंद कलेक्ट्रेट पहुंची थीं और कलेक्टर से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन कलेक्टर उनसे बिना मिले ही वहां से निकल गए, जिससे छात्राओं में और नाराजगी बढ़ गई।

Related Articles

Back to top button