रायसेन में वाटर सप्लाई कर्मचारी को युवक ने पीटा: कर्मचारियों ने जताया विरोध, FIR दर्ज कराने की रखी मांग

[ad_1]
रायसेन16 मिनट पहले
रायसेन गुरुवार को टैंकर से पानी पहुंचाने वाले नपा कर्मचारी के साथ वार्ड 4 के युवक ने की मारपीट कर दी।इसके विरोध में टैंकर से पानी पहुंचाने वाले कर्मचारियों ने शहर के सामुदायिक भवन में सभी टैंकर खड़े कर आरोपी युवक पर एफआईआर की मांग की।
शहर में पानी की समस्या बरकरार होने के चलते नपा कर्मचारियों द्वारा टैंकरों से शहर में दिन रात पानी पहुंचाया जा रहा है। इसी दौरान नपा के डेलीवेस कर्मचारी रोहित पवार जब पानी का टैंकर लेकर वार्ड क्रमांक 4 गोपालपुर में पहुंचा तो वार्ड के ही एक युवक ने अपने घर के सामने टैंकर खड़ा करने पर सबसे पहले पानी भरवाने की जिद करने लगा तब रोहित ने मना किया।
तो उसने कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी टैंकर का पाइप भी काट दिया।इस घटना के बाद से पानी सप्लाई कर रहे सभी टैंकर कर्मचारियों द्वारा विरोध स्वरुप अपने टैंकर रायसेन शहर के दशहरे मैदान में खड़े कर आरोपी युवक पर कार्यवाही की मांग की गई। वहीं कर्मचारी राजेश चौहान ने बताया कि शहर में हमारे द्वारा दिन-रात पानी पहुंचाया जा रहा है। पर इस घटना से हम अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अगर युवक पर कार्रवाई हो जाती है तो दूसरों को भी सबक मिलेगा।
Source link