Chhattisgarh

गरियाबंद पुलिस कप्तान दीपावली पर्व के अवसर पर शहीद परिवार के घर जाकर परिजनों से हुए रूबरू

शहीद परिवारों की हाल-चाल पूछते हुए उपहार भेंट किए

गरियाबंद , 23 अक्टूबर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर गरियाबंद जिले के शहीद परिवारों से रूबरू हुए, हाल-चाल एवं समस्याओं के बारे में पूछे साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं व शहीद परिवारों को मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दिए।


उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे बिना किसी झिझक के मिल सकते हैं और अपनी समस्याओं को रख सकते हैं, अपने स्तर पर तत्काल समाधान करने एवं अन्य विभाग से संबंधित कार्य होने पर संबंधित को बात कर समाधान कराने का आश्वासन दिए।


साथ ही सभी शहीदों के परिजनों के सुख-दुख में शासन, पुलिस विभाग एवं क्षेत्र की जनता हर वक्त साथ खड़े होकर, शहीदों के बलिदान को सदा याद किया जाएगा । दीपावली पर्व के अवसर पर शहीद परिवार के परिजनों का उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उपहार स्वरूप मिठाई एवं पटाखे भेंट किए।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर, रक्षित निरीक्षक श्री उमेश राय, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद श्री गौतम गावडे भी शहीद परिवारों के परिजनों से रूबरू हुए।

Related Articles

Back to top button