International

गयाना में राष्‍ट्रपति इरफान अली से मिले विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर

न्यूयार्क , 24 अप्रैल । विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर की तीन दिन की गयाना यात्रा पर है। श्री जयशंकर 21 अप्रैल से मध्‍य और लैटिन अमरीका के चार देशों की यात्रा पर हैं। उन्होंने गयाना में राष्‍ट्रपति इरफान अली से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का बधाई संदेश दिया। जयशंकर ने इरफान अली की भारत यात्रा के बाद मोटे अनाजों में उनकी दिलचस्‍पी पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि श्री अली की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंधों को नई गति मिली है।

डॉ. जयशंकर ने कल मध्‍य कैरिबियाई देश सेंट लूसिया के विदेश मंत्री अल्‍वा बैप्टिस्ट से भी गयाना में मुलाकात की और कल गयाना में आयोजित भारत-कैरिकोम मंत्रिस्‍तरीय बैठक में श्री अल्‍वा के विचारों की प्रशंसा की। कैरिकोम में 20 विकासशील देश शामिल हैं।

डॉ. जयशंकर 24 और 25 अप्रैल को पनामा जाएंगे और मध्‍य अमरीकी इंटीग्रेशन प्रणाली से जुड़े विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्‍सा लेंगे। इस प्रणाली में आठ देश शामिल हैं। श्री जयशंकर 25 अप्रैल को कोलम्बिया और 27 अप्रैल को डोमिनिक गणराज्‍य जाएंगे। 

Related Articles

Back to top button