मनासा में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा: रावण, मेघनाथ व कुम्भकर्ण के पुतले का होगा दहन, तैयारियां भी पूरी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Neemuch
  • Festival, Effigies Of Ravana, Meghnath And Kumbhakarna Will Be Burnt, Preparations Are Also Complete, What Is The Time…!

नीमच23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दशहरा उत्सव को लेकर मनासा शहर में तैयारियां पूरी हो गई है। कोरोना काल के दो साल बाद यह उत्सव पूरे उत्साह से मनाया जाएगा।

वही 6 दिन के मेले का आयोजन भी रखा गया। जिसकी तैयारियां की जा रही है। दशहरा मैदान पर नगर पालिका द्वारा साफ सफाई से लेकर लाइटिंग डेकोरेशन की तैयारियां बहुत ही अच्छी की गई है। 35 फीट ऊंचाई तक के रावण का पुतला जलाया जाएगा। जिसको लेकर कलाकार रावण के पुतलों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

रावण, मेघनाथ ओर कुम्भकर्ण के पुतले को बनाने वाले कलाकार मोहम्मद भाई ने बताया कि हमारा पूरा परिवार कई वर्षों से पुतला बनाने का कार्य कर रहा है दो साल कोरोनाकाल को वजह से दशहरा उत्सव फीका रहा पर इस वर्ष बहुत ही उत्साह के साथ यह उत्सव मनाया जारहा है।

हमारा परिवार करीब 15 दिनों से पुतला बनाने में लगा हुआ है, जो करीब 35 फिट का रावण का पुतला बनाया गया व आज बुधवार को शाम की 6 बजे रावण का दहन किया जाएगा। बालागंज के मशहूर कलाकार नंदकिशोर विश्वकर्मा रावण की पेंटिंग कर बहुत ही अच्छा आकर्षण लुक दिया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button