Chhattisgarh
गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक की मौत
रायपुर,10 सितंबर।गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शुक्रवार को गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मरवाही के कोसमाई तालाब में युवक राहुल रैदास लोगों के साथ गणेश विसर्जन के लिए गया था। इसी दौरान पानी के अंदर वह प्रतिमा से दब गया। गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मरवाही कॉलेज की गणेश उत्सव समिति ने गणेश प्रतिमा स्थापित की थी। छात्र इसी का विसर्जन करने कोसमाई तालाब गए थे। छात्र राहुल रैदास के डूबने की खबर लोगों ने डायल 112 को दी। इसके बाद मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पानी से बाहर निकाला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Follow Us









