Chhattisgarh
गणेश पंडाल पहुंचे मंत्री अकबर, बाप्पा से लिया आशीर्वाद…
रायपुर ,11सितम्बर। देशभर सहित राजधानी में गणेशोत्सव का समापन हो चुका है। गणेश उत्सव के दौरान रायपुर के कई स्थानों पर भव्य साज-सज्जा के साथ गणपति विराजे थे। गणेश भगवान के दर्शन करने श्रद्धालुओं का प्रतिदिन तांता लगा रहा। इसी दौरान स्टेशन रोड स्थित मनोकामना गणेशोत्सव समिति के पंडाल पहुंचकर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने भगवान गणेश के दर्शन किए। ज्ञातव्य है कि मंत्री अकबर रायपुर की कई गणेशोत्सव समितियों के आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल होकर उनका सहयोग करते हैं।
Follow Us