गणेश चतुर्थी पर पसरा मातम: नर्मदापुरम के राजौन में नदी में डूबे दो युवकों के मिले शव, नदी किनारे हुआ अंतिम संस्कार

[ad_1]
नर्मदापुरमएक घंटा पहले
नर्मदापुरम के राजौन गांव में तवा नदी में डूबे युवकों के शव बुधवार को मिले। दोनों के मौत की सूचना से गणेश चतुर्थी के दिन गांव में मातम पसर गया। सुबह गाेताखोरों द्वारा किए रेस्क्यू के दौरान उस स्थान पर ही शव मिले। जहां ये एक बालक को बचाते समय डूब गए थे। शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार तवा नदी किनारे किया गया। पुलिस के मुताबिक उत्तम दायमा (20), और अनिकेत उर्फ पिंटू दायमा (20) निवासी राजौन है। दोनों कीर समाज के युवक है।
मंगलवार को राजौन गांव के 6 लड़के तवा नदी में स्कूल घाट पर नहाने गए थे। विपिन नाम के युवक को तैरना नहीं आता था तो वह उथले पानी में नहा रहा था और पांच दोस्त दूर नहा रहे थे। अचानक विपिन डूबने लगा, उसे बचाने के लिए पंकज, उत्तम और पिंटू पानी में पहुंचे। विपिन को पंकज बचाकर किनारे ले गया। लेकिन उत्तम और पिंटू गहरे पानी में जाने से डूब गए। सूचना पर मंगलवार देर शाम तक दोनों की एसडीआरएफ, स्थानीय गोताखोर और पुलिस ने रेस्क्यू किया। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। अगले दिन बुधवार सुबह गोताखोरों को दोनों के शव नदी में मिले। थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया दोनों युवक कीर समाज से है। पानी में डूबने से उनकी मृत्यु हुई। मर्ग कायम कर लिया है।
Source link