गणेश चतुर्थी: घरों से लेकर मंदिरों और सुसज्जित पंडालों में विराजे विघ्नहर्ता

[ad_1]
खरगोनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

गणेश चतुर्थी का पर्व बुधवार से शुरू हुआ। गणेशोत्सव को लेकर शहर के प्रमुख मंदिरों सहित घरों में तैयारियां की गई। नागरिकों ने विघ्नहर्ता को अपने घर, मंदिरों और पंडालों में विराजित किया। गणेशोत्सव को खासकर बच्चों में उत्साह देखा गया। शहर में गणेश प्रतिमाओं, पूजन व श्रंगार सामग्री की दुकानों बुधवार को सुबह से ही भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने शुभ मुहूर्त में अपने यहां भगवान गणेश की स्थापना की। अधिकांश श्रद्धालुओं ने अपने घर मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया।
मंदिरों में की गई है आकर्षक साज-सज्जा
शहर के कुंदा तट स्थित सिद्धि विनायक मंदिर, जमींदार मोहल्ला स्थित छोटा गणेश मंदिर, ब्रह्मनपुरी स्थित नगर गणपति, जैतापुर के गणेश मंदिरों में गणेशोत्सव को लेकर विशेष तैयारियों के साथ ही आकर्षक साज-सज्जा की गई है। सभी मंदिरों और पंडालों में बुधवार सुबह से भगवान गणेश का विशेष अभिषेक, पूजन कर महाआरती की गई। पंडित अतुल भट्ट ने बताया कि कुंदा तट स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में प्रतिदिन शाम को विशेष श्रृंगार किया जाएगा और रोजाना महाआरती होगी।

Source link