गणेश चतुर्थी को लेकर शांति समिति की बैठक: पाण्डालों के साइज के हिसाब से CCTV कैमरे लगाने होंगे, जानें- और क्या गाइडलाइन तय हुई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- The MP Told The Festival As Our Own, The Collector Said Installed CCTV Cameras In The Pandals, The SP Said Kept Awake At Night
खंडवा8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस कंट्रोल रूम पर शांति समिति की बैठक।
गणेश चतुर्थी पर्व को शांति एवं भाईचारे के साथ मनाए जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक हुई। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि त्योहार हमारा अपना है। शासन की गाइडलाइन का पालन करेंगे तो त्योहार अच्छे से मना पाएंगे। किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि होती है तो प्रशासन को तत्काल अवगत कराए। सभी लोग आसपास का माहौल अच्छा बनाएं।
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि गलत नारे का इस्तमाल न करें। पाण्डालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अत्यंत आवश्यक है। पाण्डालों तथा मूर्तियों के हिसाब से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। आयोजन समिति के सभी व्यक्तियों के नाम संबंधित थाने में तथा पाण्डालों में रहने वाले दो-दो व्यक्तियों के नाम भी अलग से दिए जाए। विसर्जन के समय झांकियां परम्परागत मार्ग से निकाली जाएंगी तथा डीजे प्रतिबंधित रहेगा। विसर्जन के लिए रात्रि आठ बजे तक सभी झांकी जलेबी चौक आना है। गलत गाने एवं नारे नहीं लगाएं, झांकी की थीम की जानकारी अवश्य रूप से एसडीएम तथा संबंधित थाने में दी जाए।
झांकी व्यवस्थापक के लिए ड्रेस कोड जरूरी है, जिससे आवश्यकता अनुसार जरूरत पड़ने पर उन्हें पहचाना जा सके। जिले में धारा 144 प्रभावित है तथा धारदार हथियार लेकर न चले, अगर पाए गए तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। विसर्जन पद्म कुण्ड में होगा, अखाड़ों में अस्त्र – शस्त्रों का प्रयोग नहीं होगा। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि विद्युत कनेक्शन देते समय सेफ्टी का ध्यान रखें, क्योंकि पाण्डाल लोहे के पाइप से बनाए जाते हैं।
साथ ही नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि रोड रिपेयरिंग का कार्य तत्काल करें। बैठक में झांकी संचालकों से भी सुझाव मांगे गए। बैठक में अपर कलेक्टर एस.एल. सिंघाड़े, नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान गौड़, एसडीएम अरविंद कुमार चौहान, संयुक्त कलेक्टर कुमार शानू देवड़िया, सीएसपी पूनमचंद यादव सहित संबंधित अधिकारीगण तथा शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

पाण्डाल में रात को कोई सोए नहीं, जागते रहे
बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह नेे अपील की कि त्यौहार सभी लोग शांतिपूर्वक तरीके से त्यौहार मनाएं। सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रचार प्रसार न करें। अगर कोई पाया गया उसके विरूद्ध कार्यवाही निश्चित है। जहां पाण्डाल एवं प्रतिमा बड़ी है, वहां पर वॉलटियरों की संख्या ज्यादा रखी जाये। एक रजिस्टर बनाया जायें, जिसमें चीता मोबाइल चेकिंग के दौरान अपने हस्ताक्षर करेंगे। पाण्डाल में रात को कोई सोये नहीं जागते रहे। लाईटिंग सुरक्षात्मक दृष्टि से करें, जिससे दुर्घटना न हो। पाण्डाल के पीछे भी लाइट लगाई जाये। लाईट की लाइन का कार्य विद्युत विभाग के कर्मचारियों से ही कराये। विसर्जन के समय ट्रेक्टर ट्राली दुरुस्त रखें। साथ ही डीजल पर्याप्त मात्रा में रहे, जिससे झांकी रुकने न पाए। सभी से अपेक्षा है कि त्यौहार अच्छी तरह धूमधाम से मनाएं। शहर काजी सैय्यद निशार अली ने कहा सभी पार्षदगण क्षेत्र की निगरानी रखें।
Source link