Chhattisgarh

गणतंत्र दिवस पर कोरबा में चार सड़क हादसे, दो छात्रों की मौत, चार घायल

कोरबा। जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलग-अलग स्थानों पर हुए चार सड़क हादसों ने उत्सव की खुशियों को गम में बदल दिया। इन हादसों में दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं। प्रारंभिक जांच में अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।

पहली घटना कटघोरा थाना क्षेत्र में सामने आई। गणतंत्र दिवस की सुबह मुकुटधर पांडे महाविद्यालय का एक छात्र बाइक से ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक की पहचान कोरबी सिंगिया निवासी समीर रात्रे के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरी घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर की है। ध्वजारोहण कार्यक्रम से लौट रही 10 वर्षीय स्कूली छात्रा को तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बोलेरो वाहन नजर आया है। मामले की जांच जारी है।

तीसरी दुर्घटना कटघोरा से लखनपुर जाने वाले मार्ग पर हुई, जहां लखनपुर के पास एक मोड़ पर तेज रफ्तार थार वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। वाहन सड़क से करीब 20 फीट दूर खेत के मेड़ में जा गिरा। इस हादसे में वाहन सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चौथी घटना भी कटघोरा थाना क्षेत्र में हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार दो युवक घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

लगातार हुए इन सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि राष्ट्रीय पर्वों और भीड़भाड़ के दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें।

Related Articles

Back to top button